राजनांदगांव

अवैध प्लाटिंग व भू-माफियाओं को भेजे जेल-अग्रवाल
21-Feb-2022 4:14 PM
अवैध प्लाटिंग व भू-माफियाओं को भेजे जेल-अग्रवाल

जनता का पैसा दिलवाया जाए वापस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 फरवरी ।
नगर में अवैध प्लाटिंग को लेकर जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते कहा कि मोतीपुर, ढाबा, रेवाडीह, पेंड्री मेडिकल कॉलेज के आसपास, नंदई, मोहारा, रायपुर नाका, जीई रोड़, फरहद, पनेका, अनुपम नगर में भू-माफिया द्वारा बेतहाशा अवैध प्लाटिंग की गई है। जिसमें नगर निगम, राजस्व एवं नगर व निवेश के अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से बड़े रकबे पर कार्रवाई नहीं हो रही है। छोटी-मोटी कार्रवाई कर अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिना डेवलपिंग अवैध प्लाटिंग की अनुमति देने वाले जिम्मेदार अधिकारी व भू-माफिया पर एफआईआर कर जेल भेजे जाने के बाद ही यह समस्या खत्म हो सकती है, लेकिन आज अपने घर का सपना देखने वाले आम नागरिक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। अवैध प्लाट लेने के बाद आम नागरिक को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ता है। ज्ञापन सौंपने वालों में शमसुल आलम, अमर गोस्वामी, दीपक सोनी, टिंकु देवांगन, कुलेश्वर साहू सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news