सरगुजा

शासकीय भूमि में निर्मित 8 घरों को प्रशासन ने तोड़ा
21-Feb-2022 9:24 PM
शासकीय भूमि में निर्मित 8 घरों को प्रशासन ने तोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 फरवरी।
रिंग रोड में अतिक्रमण के विरुद्ध एसडीएम गौतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि में निर्मित 8 घरों को तोड़ा वही शासकीय भूमि में निर्मित तीन बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ा गया। प्रशासन के कार्यवाही रिंग रोड सहित पूरे शहर में हडक़ंप मच गया। इस दौरान एसडीओपी एम के सूर्यवंशी के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

गौरतलब है कि रिंग रोड में विगत कुछ वर्षों में तेजी से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था वही लगातार मांग भी उठाई थी कि शासकीय भूमि में इस प्रकार से हो रहे लगातार अवैध अतिक्रमण को रोका जाए इस बीच एसडीएम गौतम सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार विनीत सिंह आरआई राम लखन सिंह, पटवारी विमलेश सिंह श्रवण गुप्ता, जितेंद्र नाथ सहित राजस्व अमले एवं नगर पंचायत अमले के द्वारा जेसीबी से 8 घरों को जमीन दोज किया वही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के उद्देश से बनाए गए बाउंड्रीवाल को भी तोड़ा। इस संबंध में एसडीएम गौतम सिंह ने कहा कि रिंग रोड में तेजी से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जाए ऐसा कई बार प्रशासन के द्वारा चेतावनी देने के बाद भी शासकीय भूमि में अतिक्रमण नहीं रुक रहा था जिस कारण आज राजस्व हमले के द्वारा कार्यवाही नियमत: की गई है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

18 तक खाली करने की अल्टीमेटम नोटिस 18 के शाम को मिला
वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि जो नोटिस मिला था उस में उल्लेखित था कि पटवारी हल्का नंबर 35 में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया गया है। शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण होने का शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत आवश्यक निर्माण कार्य कराने हेतु उक्त भूमि पर से अवैध निर्माण को हटाया जाना है इस संबंध में तहसीलदार के द्वारा नोटिस जारी किया गया जिसमें 18 फरवरी के शाम तक खाली करने के निर्देश थे परंतु यह नोटिस अ_ारह के ही शाम को मिला जबकि यह 15 फरवरी को जारी हुआ था।

वार्ड वासियों ने यह आरोप भी लगाया कि 18 फरवरी तक शासकीय भूमि से अतिक्रमण खाली करने का नोटिस था जो 15 फरवरी को जारी हुआ था परंतु बहुत लोगों को 20 फरवरी को भी मिला।

दूसरे वार्डो में भी हो अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई
जिस प्रकार से सिर्फ रिंग रोड में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बार-बार प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाती है इसे लेकर भी मांग उठ रही है कि रिंग रोड के सामान शहर के अन्य भागो में भी अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए ताकि शहर का विकास कार्य अवरुद्ध न हो। तहसीलदार विनीत सिंह ने कहा कि पहले उन्हीं घरों को तोड़ा गया जहां शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने के उद्देश्य मात्र से निर्माण किया गया था वह भी निर्माण तत्कालिक ही था।जो पुराने घर है शासकीय भूमि पर बने हुए हैं उन पर नियमत: वैधानिक कार्रवाई किया जाएगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नियमानुसार समय देकर कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही जो यहां स्थानिय निवासी जो 20 साल 30 साल या उससे भी पूर्व से घर बनाकर रह रहे हैं उन्हें उस जमीन का पट्टा,मालिकाना हक एवं आवास मिलना चाहिए ,वर्तमान में बाहर से आकर शासकीय भूमि पर बेजा करने वाले नवनिर्माणाधिन लोगो के विरुद्ध प्रशासन कार्यवाही कर भविष्य में होने वाले बेजा कब्जा पर रोक लगावे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news