राजनांदगांव

तेन्दुआ खाल के साथ तीन पकड़ाए
22-Feb-2022 1:43 PM
तेन्दुआ खाल के साथ तीन पकड़ाए

आरोपियों को वन विभाग को किया सुपुर्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
साल्हेवारा पुलिस ने नर्मदा-साल्हेवारा मार्ग में नाकाबंदी कर एक कार से तेन्दुआ का खाल बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को पकडक़र वन विभाग के सुपुर्द किया है। वहीं दो अन्य आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भाग निकलने में सफल हुए। बताया गया कि तेन्दुआ खाल की बाजार मूल्य करीबन 4 लाख रुपए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देशन में संदिग्ध वाहनों की जांच करते 21 फरवरी को टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन तथा साल्हेवारा थाना निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की जांच फारेस्ट नाका रेगाखार में की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर नर्मदा-साल्हेवारा मुख्य मार्ग मेन रोड पर मोहगांव की ओर से एक स्वीफ्ट कार की तत्काल नाकाबंदी कार्रवाई के दौरान कार को रोककर चेक किया गया।  कार चालक रामअवतार गुप्ता 58 वर्ष निवासी कोहका टाटा लाइन सुपेला भिलाई, बिरेन्द्र कुमार वर्मा 54 वर्ष चीचा चौकी लिटिया थाना बोरी दुर्ग तथा रूकदेव परते 40 वर्ष निवासी रघोली बालाघाट मिले। वहीं वाहन में बैठे दो अन्य व्यक्ति तेजलाल धुर्वे 40 साल बालाघाट और गणेश 25 साल बैहर मप्र पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

वहीं मौके पर कार का डिक्की खोलकर चेक किया गया। इसमें एक प्लास्टिक बोरी के अंदर एक गुलाबी रंग के झिल्ली में संरक्षित वन्य प्राणी जीव तेन्दुआ का खाल मिला। खाल की गंध आ रही थी। मौके पर कार की डिक्की से संरक्षित वन्य प्राणी जीव तेन्दुआ का खाल बरामद किया गया।

प्रकरण वन विभाग से संबंधित होने पर अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विकास बबघेल, सहायक उप निरीक्षक अरविंद सिंह यादव, आरक्षक डोमन चंदेल, आर. भुवन वर्मा एवं चा.आर. धनेश्वर बंजारे का सराहनीय कार्य एवं आर. प्यारेलाल धुर्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news