राजनांदगांव

प्लास्टिक बेचने व सडक़ पर भवन निर्माण सामान रखने पर जुर्माना
22-Feb-2022 3:34 PM
प्लास्टिक बेचने व सडक़ पर भवन निर्माण सामान रखने  पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
सोमवार को प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव एवं टीम द्वारा श्री साईनाथ प्लास्टिक दुकान में दबिश दी गई और प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय करने पर 3 हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया। कार्रवाई की कड़ी में शंकरपुर एवं पुराना ढाबा में मलमा रखने पर 3 लोगों से 2 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा अपने आवास व दुकानों के सामने मलमा तथा दुकानों का सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित होने के साथ-साथ गंदगी फैलती है, जिसे ध्यान में रखते नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता प्रतिदिन निरीक्षण कर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के तहत पुराना ढाबा वार्ड नं. 4 में योगेश कुमार भावे द्वारा रेत, गिट्टी, ईंट मलमा रखने पर 1 हजार रुपए, शंकरपुर वार्ड नं. 9 में संजय नंदवार द्वारा एवं युवराज वर्मा द्वारा मलमा रखने पर 5-5 सौ रुपए अर्थदंड अधिरोपित किया गया।

इसी प्रकार प्लास्टिक प्रतिबंधित करने शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा प्रतिदिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच कर साफ-सफाई रखने, प्लास्टिक के उपयोग व विक्रय पर प्रतिबंध किए जाने समझाईस देने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में श्री साईनाथ प्लास्टिक कामठी लाइन में जा कर दबिश दी गई, जहां प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय करते पाया गया, जिस पर प्र. स्वास्थ्य अधिकारी यादव एवं टीम ने कार्रवाई करते 3 हजार रुपए अर्थदंड वसूला। उक्त कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि प्लास्टिक के  कारण पर्यावरण पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही जानवर द्वारा इसे खाने पर उनके शरीर पर दूष्प्रभाव पड़ रहा है। इन बातों को ध्यान में रखकर शासन ने इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। हम सबके सहयोग से ही यह कार्य संभव होगा। उन्होंने होटलों, खोमचों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने, खाद्य सामग्री को ढंककर रखने ताजा खाद्य सामग्री का विक्रय करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने संक्रामक बीमारी से बचने आम जनता से अपने घरों व घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, ताजा खाद्य सामग्री का उपयोग करने व पानी उबाल कर पीने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील करते कहा कि मलमा सडक़ पर न रखे एवं अपने दुकान का समान दुकान की सीमा में रखे अन्यथा जब्ती करते अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news