राजनांदगांव

ठाकुरटोला में 5 एकड़ जमीन पर 25 लाख की लागत से बनेगा भवन
22-Feb-2022 3:35 PM
ठाकुरटोला में 5 एकड़ जमीन पर 25 लाख की लागत से बनेगा भवन

सांसद पांडे ने भवन निर्माण के लिए प्राप्त की स्वीकृृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ राजनांदगांव शहर में वर्ष 2016 से संचालित दिव्यांगजनों की फिजियोथैरेपी, जांच, मार्गदर्शन, उपकरण वितरण आदि कार्यों के लिए  संचालित सीआरसी केंद्र के लिए सांसद संतोष पांडे ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि सीआरसी केंद्र दिव्यांगजन का अपना भवन न होने से पुराने जिला अस्पताल भवन बसंतपुर महामाया चौक के एबीसी सेंटर तथा समय-समय पर बसंतपुर नवीन अस्पताल के रिक्त कक्षों में संचालित हो रहा है। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के चलते नवीन जिला अस्पताल का संचालन वापस ले लिया गया था। जिसके लिए केंद्र संचालन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को सांसद पांडे ने केन्द्रीय मंत्री  डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक से मुलाकात कर परेशानियों से अवगत कराया, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते मंत्री ने 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की तथा राशि इसी वित्तीय वर्ष में जारी भी हो जाएगी। जिससे ग्राम ठाकुरटोला में सीआरसी केंद्र को आवंटित 5 एकड़ भूमि पर निर्माण आरंभ हो जाएगा। राशि स्वीकृति के लिए सांसद पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक का आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news