राजनांदगांव

नांदगांव टीबी नियंत्रण में कांस्य पदक सर्टिफिकेट के लिए नामांकित
23-Feb-2022 3:50 PM
नांदगांव टीबी नियंत्रण में कांस्य पदक सर्टिफिकेट के लिए नामांकित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजनांदगांव जिले को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2015 से 2021 के कार्य एवं परफार्मेंस के आधार पर जिले को सब नेशनल सर्टिफिकेशन अवार्डं (कांस्य पदक) के लिए नामांकित किया गया है। इसके अंतर्गत आईसीएमआर, सेंट्रल टीबी डिवीजन एवं राज्य कार्यालय द्वारा सर्वे, भौतिक सत्यापन व ग्रुप परिचर्चा, साक्षात्कार आदि मापदंडों को आधार मानते अंतिम रैंकिंग की जाएगी। इस हेतु केन्द्र एवं राज्य की टीमों के द्वारा सर्वे के दौरान समय-समय पर जिले का भ्रमण किया जाएगा।  कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी तथा जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. अल्पना लूनिया के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिले में सब नेशनल सर्टिफिकेशन अवार्ड हेतु सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news