राजनांदगांव

आयुक्त के कक्ष में बेशरम फूल छोडक़र भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन
23-Feb-2022 4:02 PM
आयुक्त के कक्ष में बेशरम फूल छोडक़र भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन

आयुक्त की गैरमौजूदगी पर जताई नाराजगी, कहा भगवान भरोसे शहर की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
शहर के मूलभूत समस्याओं को लेकर आयुक्त से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। आयुक्त की गैरमौजूदगी से नाराज पार्षदों ने उनके कक्ष में बेशरम के फूल छोड़ दिए। भाजपा पार्षदों का आरोप है कि आयुक्त से मिलने के लिए एक दिन पहले ही समय लिया गया था। आयुक्त की अनुपस्थिति और कांग्रेस शासन के गैरजिम्मेदाराना रवैये को लेकर भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी की।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि शहरवासी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। सफाई, बिजली, पानी, सडक़ के मसलों को लेकर जनता परेशान है और निगम प्रशासन इन समस्याओं से मुंह फेर रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों और हालात को देखते हमने कई बार निगम प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया। जिम्मेदारों को जानकारी दी गई, शिकायत की गई। शहरवासी निगम कार्यालय आकर अधिकारियों को अपनी समस्या बता रहे हैं, लेकिन कुछ हो नहीं रहा। उन्होंने कहा कि  निगम प्रशासन के लाचार रवैये के खिलाफ अब प्रदर्शन ही विकल्प है। उन्होंने कहा कि निगम की बेपटरी व्यवस्था को पटरी पर लाने हम सडक़ की लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि शहर की अंदरुनी सडक़ें उखड़ चुकी हैं। सडक़ों की दुर्दशा के चलते लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हादसे हो रहे हैं, गड्ढों से बचते-बचाते राहगीरों को गुजरना पड़ रहा है। सफाई के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी नालियां बजबजा रही है। 40 लाख रुपए खर्च कर शहर में डस्टबीन लगाए गए थे, अब ये कहां हैं, इसका कोई अता पता नहीं हैं। सफाई को लेकर स्थिति बदहाल है। इसी तरह शहर के कई हिस्सों में अभी से पानी की समस्या सामने आ रही है।

सात बिन्दुओं पर सौंपा ज्ञापन
भाजपा पार्षदों ने आयुक्त के नाम 7 बिन्दुओं पर  ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा कि निगम क्षेत्र के रहने वालों को निगम प्रशासन द्वारा सुविधा उपलब्ध कराने लगातार विफल हो रही है। जिसमें करोड़ों खर्च कराने के बाद भी सफाई व्यवस्था दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रही है। शहर के प्रमुख मार्गों पर अंधेरे का साम्राज्य होते जा रहा है। गर्मी शुरू नहीं हुआ है और पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पार्षद निधि की राशि की दूरी किस्त आज तक नहीं आई है। नए स्वीकृत कार्य महीनों बीत जाने के बाद भी आज तक चालू नहीं हो पाया है तथा अमृत मिशन के तहत किए गए गड्ढे भरने के लिए उपयोग में लाए गए मटेरियल की गुणवत्ता इतनी खराब है कि भरे गए गड्ढे स्पीड ब्रेकर के गड्ढे बन गए हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान किशुन यदु, मधु बैद, कमलेश बंधे, शरद सिन्हा, अरूण साहू, आशीष डोंगरे, राजू वर्मा, राजेश यादव, सुमीत, शुभम यादव, विजय राय, मणिभास्कर गुप्ता, मोन्टू यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news