गरियाबंद

जिपं सदस्य साहू ने नाली निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
24-Feb-2022 4:39 PM
 जिपं सदस्य साहू ने नाली निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 24 फरवरी। ग्राम कुम्ही में 15वे वित्त विभाग से 5 लाख की लागत से मुख्य मार्ग में बनने वाले पक्की नाली निर्माण का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने मुख्य अतिथि की आसंदी में उपस्थित होकर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच खेमसिंह धु्रव ने किया। अतिथियों को अपने बीच में पाकर ग्रामवासी गदगद होकर फुलहार से स्वागत किया गया। अतिथि स्वागत करते हुए इन्हें कार्यक्रम स्थल पंचायत तक लाया गया। तत्पश्चात नाली निर्माण का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में सडक़ में पानी भर जाने से आने जाने में परेशानी होती थी। नाली नही होने से गंदगी भी पसरा रहता था इसके बन जाने से बारिश के दिनों में आने जाने में सुलभ होगी, स्वच्छता बनी रहेगी।

यह बहु प्रतीक्षित मांग थी, जो आज पुरा होते दिख रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित साहू ने केंद्र के मोदी सरकार का प्रशंसा करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की ध्येय भावना लेकर देश को विकास की ओर ले जा रही है। उनके नेतृत्व में देश परम वैभव तक पहुचने में कामयाब हो रहे है।

 इन विकास कार्यो के लिए ग्राम वासियो को शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर उप सरपंच सोनिया साहू, पंचगण प्रकाश साहू, पुरुषोत्तम साहू, लोकेश साहू, अमित धु्रव, घनश्याम, पंचू यादव, संतोष धु्रव, निशा चंद्राकर, निर्मला साहू, मलती बंजारे, उमेश्वरी धु्रव, किरण साहू, महेश्वरी साहू, श्रीराम साहू, जीवराखन साहू, शत्रुहन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news