गरियाबंद

उद्यानिकी विभाग के प्रदर्शनी में सब्जी उत्पादन की मिल रही जानकारी
26-Feb-2022 2:39 PM
उद्यानिकी विभाग के प्रदर्शनी में सब्जी उत्पादन की मिल रही जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 फरवरी ।
राजिम माघी पुन्नी मेला में श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के साथ-साथ लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी बखूबी प्रदर्शित किया गया है। मेला में गरियाबंद और धमतरी जिला द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए स्टॉल लगाए गए हैं। जो दूर-दराज क्षेत्र से आए और स्थानीय लोगों को खूब लुभा रही है।ं उद्यानिकी विभाग की प्रदर्शनी में साग सब्जी एवं फलदार पौधे फल, फुल संबंधित जानकारी दे रहे हैं। सब्जियों के उत्पादन को पोस्टर एवं पाम्पलेट के माध्यम से बता रहे हैं। स्टॉल में उपस्थित पूरनराम साहू ने बताया कि शासकीय योजनाओ के तहत विभाग द्वारा फलोद्यान टाप वर्किंग कार्यक्रम, सुक्ष्म सिंचाई योजना, सामुदायिक फ्रेसिंग योजना, नदी कछार सब्जी उत्पादन योजना में किसानो को अनुदान दिया जाता है। श्री साहू द्वारा नए किस्म के साग सब्जियो जैसे हरा गोभी, साथ ही ग्राफ्टेड, टमाटर की उन्नत खेती एवं खाद के उपयोग के बारे मे विस्तार से बता रहे है। स्टॉल मे जिमीकांदा, हल्दी, गेंदाफूल, नींबू, लीची, चीकू, काजू, बादाम, आम, एप्पल बेर, कटहल, अमरूद के पौधे ब्रिक्री हेतु रखे गए है, जिन्हें लोग खरीद भी रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news