बलौदा बाजार

जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही ब्लड बैंक, कलेक्टर ने की निर्माण एजेंसियों की समीक्षा
26-Feb-2022 3:58 PM
जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही ब्लड बैंक, कलेक्टर ने की निर्माण एजेंसियों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  26 फरवरी ।
कलेक्टर डोमन सिंह ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में जल्द ही ब्लड बैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसकी प्रारंभिक तैयारी पूरी करनें के निर्देश सीजीएमएससी को दिए हैं।कलेक्टर ने आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में विभिन्न निर्माण विभागों के कार्यो की समीक्षा किए। जिसमें लोक निर्माण,जल संसाधन,सीएसईबी, ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी,आदिम जाति,महिला बाल विकास,स्वास्थ्य,नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के  जिला अधिकारी शामिल हुए। साथ ही इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी विकासखंडो के भी अधिकारी भी जुड़े रहे।

बैठक में सभी नगरीय निकायों के कम से कम खतरनाक जगहों में स्थित ट्रांसफार्मर एवं बिजली खंभे को हटाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि खुले ट्रांसफार्मर का नगर के बीचों बीच मे रहना खतरनाक होता है। ऐसे ट्रांसफार्मर को चिन्हांकन कर उन्हें भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से दूर प्रतिस्थापित करना चाहिए। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक विकासखंड के 10 बड़े गौठानो में तालाब की संभावनाओ पर विचार करने के निर्देश दिए है। इसी तरह सभी निर्माण एजेंसियों को अब तक अप्रारंभ हुए कार्यो को शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। बैठक में डीएमएफ से हुए कार्यो की भी विस्तृत समीक्षा की गयी है।

कलेक्टर डोमन सिंह ने विभागीय समन्वय पर जोर देतें हुए एक दूसरे का सहयोग लेकर कार्य करने का आग्रह किया। इससे कार्य मे तेजी आती है। इस दौरान सँयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन,डिप्टी कलेक्टर महेश राजपूत भी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news