गरियाबंद

चाबी हैंडओवर कार्यक्रम का आयोजन
27-Feb-2022 3:28 PM
चाबी हैंडओवर कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 फरवरी।
वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नँद घर प्रोग्राम के तहत ऑपरेशन और मेंटेनेंस पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में नँद घरों के भीतर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से चाबी हैंड ओवर कार्यक्रम का आयोजन अभनपुर ब्लॉक के ग्राम धुसेरा में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच जितेश्वरी साहू एवं कामेश्वर साहू थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में गांव के सचिव संतु धु्रव, मितानिन सजनी यादव, कुमेश्वरी यादव, हमन बैस और नंद घर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुपरवॉइजर स्मिता धु्रव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चमेली बैस, लता मानिकपुरी, सहायिका गौतरहीन गिलहरे, भुनेश्वरी साहू सराहनीय योगदान रहा।

जनमित्रम की ओर से कार्यक्रम का निर्वहन नँद घर जिला प्रबंधक धर्मेंद्र साहू द्वारा किया गया तथा प्रबंधन नँद घर परियोजना रायपुर क्षेत्र के क्लस्टर कोर्डिनेटर पारक साहू, तुकेश्वर साहू, चंद्रकांत साहू, प्रियंका पाण्डेय, लोमाश साहू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम उपरांत समस्त अतिथियों के मध्य नँद घर की चाबी सौपी गई। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि जितेश्वरी साहू द्वारा नँद घर परियोजना के विभिन्न पहलुओं को सराहते हुए आगे इसी तरह के आयोजन होने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news