बलौदा बाजार

संत कबीर के संदेश आज भी देश दुनिया के लिए हैं प्रासंगिक-शकुंतला
27-Feb-2022 3:36 PM
संत कबीर के संदेश आज भी देश दुनिया के लिए हैं प्रासंगिक-शकुंतला

धार्मिक आयोजनों में शामिल हुईं संसदीय सचिव,  लाखों के विकास कार्यों की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 फरवरी।
संसदीय सचिव  एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहू लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं। वे विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से जनसंपर्क करने के साथ ही नवधा रामायण, भागवत कथा, कबीर सतग्रन्थ, सत्संग  आदि कार्यक्रमों में भी शिरकत कर रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने पलारी विकासखंड अंतर्गत कोनारी, रसौटा, छेरकापुर, साहड़ा तथा  बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम डोंगरा, पैंजनी  का दौरा किया। इस दौरान    ग्रामवासियों को लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी।

ग्राम पंचायत कोनारी में आयोजित चार दिवसीय कबीर सतग्रन्थ समारोह के पहले दिन बाजे-गाजे व कीर्तन मंडली के साथ कबीर पंथियों व ग्रामीणों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे संसदीय सचिव शकुन्तला साहू सम्मिलित होकर सद्गुरु कबीर साहेब की आरती व दीप प्रज्वल्लित कर  ग्रंथ समारोह की शुरुआत की।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि संत कबीर के संदेश आज भी देश दुनिया के लिए प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपने संदेशों के माध्यम से समाज और राष्ट्र में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का प्रयास किया। आज विश्व में जो भी विवाद या झगड़े हैं उन्हें सद्गुरु कबीर के संदेशों से दूर किये जा सकते हैं। समाज में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए उनके विचारों को अपनाने की आवश्यकता है।

साथ ही विधायक ने अपने गृह  ग्राम रसौटा में आयोजित त्रिदिवसीय कबीर सत्संग कार्यक्रम के अंतिम दिवस कबीर साहेब की आरती कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत  में अनेक संतों का अवतरण हुआ है। संतों के उपदेश और आशीर्वाद से मानव जीवन के कल्याण का मार्ग खुलता है। सद्गुरु कबीर साहेब  के उपदेश  पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है।उन्होंने  भावुक होकर कहा कि गुरु के ज्ञान से ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है और प्रथम गुरु मेरे माता-पिता हैं उनके ही कर्मों का पुण्य प्रताप है जो आज इस पद पर सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। आज जो भी मैं हूं ,  सभी संतो,महंतों,  ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से ही  संभव हो पाया।

उन्होंने साहड़ा में आयोजित नवधा रामायण एवं छेरकापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में धार्मिक आयोजन , नवधा रामायण, भागवत कथा, सतग्रन्थ समारोह का आयोजन होते रहने चाहिए।

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने इस अवसर पर ग्राम कोनारी में साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, ग्राम रसौटा में कबीर सत्संग समिति को स्वेच्छानुदान मद से 15 हज़ार, ग्राम साहड़ा में रंगमंच निर्माण हेतु 3.00 लाख, राधेकृष्ण मंदिर से झालू के खेत तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5.00 लाख एवं मुक्तिधाम निर्माण के लिए 2.00 लाख की घोषणा की जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने विधायक जी का आभार ब्यक्त किया।

इस अवसर पर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, सुकालूराम यदु प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, चरणदास घृतलहरे जनपद सदस्य, नरोत्तम बंजारे जनपद सदस्य, लखन ध्रुव जनपद सदस्य, ग्राम कोनारी से विश्राम पटेल सरपंच कोनारी, भीखूराम साहू, थनवार साहू, धनसाय साहू, जगमोहन साहू,शिवनंदन साहू, नेतराम साहू, पंचराम साहू, मोहन, जतिराम, रामकुमार, लक्ष्मण साहू, धनऊ साहू, शिवकुमार, शोभित राम साहू, श्रीमती भुनेश्वरी साहू, कलाबाई साहू, सीतादेवी, तेजनबाई साहू, खिलावन बाई साहू, कुदुरमाल आश्रम से बासा साव साहेब, मनोहर दास साहेब, पवन साहेब, लखन दास साहेब ग्राम रसौटा में सिरपुर आश्रम से पधारे महंत श्री छविदास जी साहेब, साध्वी मोंगरा साहेब, सरोज साहेब, बेमेतरा से पधारे रामकुमार सेन जी साहेब, मंगलू राम साहू, शिवराम यादव, अलख राम साहू, हरिशंकर साहू, रामलाल साहू, आनंद यादव, झंगलु साहेब, शिवनारायण साहू, डॉ कृपा राम साहू, बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news