बेमेतरा

देवरबीजा मे सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का स्टॉल
28-Feb-2022 3:46 PM
देवरबीजा मे सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का स्टॉल

बेमेतरा, 28 फरवरी । कलेक्टर  विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन में विकासखण्ड बेरला के ग्राम देवरबीजा के हाट-बाजार मे जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार के विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई है। विकास प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित मासिक पत्रिका जनमन एवं पाम्पलेट, ब्रोशर का नि:शुल्क वितरण किया गया। बाजार में आये ग्राम देवरबीजा के हेमलाल पाण्डे, गोपाल यादव एवं नान्हू राम यादव, ग्राम हडग़ाव के योगेश पटेल एवं बेनीराम, धमधा के मन्तराम सिन्हा सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी मे सनबोर्ड के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे बाजार मे आये लागों को बताया गया। फोटो प्रदर्शनी मे प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जिसमें समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी ग्रामीण भूििमहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सुराजी गांव योजना,  आदि जन कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों ने जन उपयोगी बताया। आगामी सूचना शिविर सोमवार 28 फरवरी को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बालसमुन्द के हाट-बाजार में लगाया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news