बेमेतरा

साजा एसडीएम दफ्तर का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
28-Feb-2022 8:01 PM
साजा एसडीएम दफ्तर का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 फरवरी। आज साजा अनुभाग अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू को एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

ग्राम सिमरिया तहसील थान खमरिया के राजकुमार रजक पिता स्वर्गीय राम रजक  (39) के पिता की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके मुआवजा के लिए वह एसडीएम कार्यालय में चक्कर लगाता था।

शासन द्वारा तालाब में डूबने अथवा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से मौत पर निर्धारित राशि दी जाती है। जिसके लिए वह एसडीएम ऑफिस में चक्कर लगाता था।

बताया जाता है कि शासन से मिलने वाले सहायता राशि के एवज में अनुविभागीय  राजस्व अधिकारी में पदस्थ हनी कश्यप सहायक ग्रेड 3 रिश्वत के रूप में करीब 50 हजार रुपए की मांग किया था, किंतु उसने इतनी राशि देने में असमर्थता जाहिर की। कई बार मिन्नतें करने के बाद भी किसान का काम बाबू नहीं कर रहा था। इसके बाद किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की।

इसके बाद एसीबी ने बाबू को घेरने का प्लान बनाया। एसीबी के कहने पर किसान बाबू से मिला और सौदा तय हुआ।

इसके बाद एसीबी के द्वारा सोमवार को सुबह करीब 11 बजे दस हजार हजार रुपए देकर किसान को बाबू के पास भेजा। एसीबी ने रुपयों पर पहले से निशान बना दिए थे। किसान बाबू से मिला और  उसे दस हजार रुपए दे दिए। अभी बाबू कश्यप ने रुपए गिनने शुरू ही किया था कि एसीबी की टीम ने धावा बोल दिया। बाबू को दस हजार की घूस के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news