बेमेतरा

संत रविदास ने समाज को एक नई दिशा दी-छाबड़ा
01-Mar-2022 3:56 PM
संत रविदास ने समाज को एक नई दिशा दी-छाबड़ा

सामाजिक भवन के लिए 5 लाख देने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मार्च।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेरला के पीपरोलडीह में आयोजित संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में  बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समाज की मांग पर विधायक आशीष छाबड़ा ने मेहर समाज सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख रुपए की घोषणा की।

सर्वप्रथम संत शिरोमणी रविदास के तैलचित्र में माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश साधु-संतों और ऋषि-मुनियों की धरती है। यहां अनेक महान संतों ने जन्म लेकर भारतभूमि को धन्य किया है। इन्हीं में से एक नाम महान संत रविदास जी का है। संत रविदास बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोडक़र हृदय की पवित्रता पर बल देते थे। संत रविदास ने देश में फैले ऊंच-नीच के भेदभाव और जाति-पात की बुराईयों को दूर करते हुए भक्ति भावना से पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। संत रविदास ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने समाज को नई दिशा के साथ-साथ नई सोच भी दी, उनके द्वारा बनाए गए दोहों व पदों से आमजन मानस का उद्धार हुआ है।
 इस अवसर पर विजय पारख, मौजीराम साहू, हुरादेवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, प्रवीण शर्मा पूर्व सरपंच,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,तखतराम साहू, धनेस्वरी चंदेल सरपंच,गणेश सिवारे जिला अध्यक्ष,इदरचंद जैन, बसंत जोशी, भावसिंह राज,संतोष साहू,अविनाश साहू,बिरेंद्र पाठक, मनहरण पाठक,देवशरण गोस्वामी,निलेश वर्मा,शिव कुमार शिवारे,मोहन लहरे,मोहित पाठक,विमल कर्माकर,पूनाराम मिझा,दुर्गा सिवारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news