कोण्डागांव

शांत वातावरण में पढऩे, लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर
01-Mar-2022 9:57 PM
शांत वातावरण में पढऩे, लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर

हम होंगे कामयाब ऑनलाइन कार्यशाला में जिला सीईओ हुए शामिल

कोण्डागांव, 1 मार्च। जिला प्रशासन, यूनिसेफ और छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति के संयुक्त कार्यक्रम द्वारा ‘युवोदय कोंडानार चौम्पस’ अन्तर्गत जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में हम होंगे कामयाब कार्यशाला प्रत्येक स्कूलों में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण बच्चों का पढ़ाई के साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़े प्रभावों को कम कर ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला मेें जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा के साथ शिक्षण संस्थानों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने बच्चों से परीक्षा को लेकर चर्चा की, जिसमें बच्चों ने बताया कि उनके मन में परीक्षा को लेकर डर एवं तनाव है। इस तनाव के साथ हम परीक्षा कैसे दें। जब हम पढ़ते हंै तो भूल जाते हैं, हमें एकाग्रता बढ़ाने के लिए हमें क्या करना चाहिए। कठिन विषय की तैयारी कैसे करें व पढऩे के लिए समय का नियोजन कैसे करे जैसे प्रश्नों को हायर सेकेंडरी स्कूल शामपुर से 12वीं कक्षा की छात्रा रीना मंडावी, हाईस्कूल हड़ीगांव से गजेंद्रलाल पोयाम, हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ेडोगर से रीना प्रधान, वंदना माली, गरिमा माली, चंचल दीवान, करीना बघेल और हायर सेकेण्डरी स्कूल बाजारपारा से पियूष सिंह ने पूछा।

 जिला पंचायत सीईओ ने सभी बच्चों को सहजतापूर्वक बारी-बारी जवाब देते हुए शांत वातावरण में पढऩे, एक लक्ष्य निर्धारित करने हेतु सलाह भी दी ताकि बच्चे बेहतर तरीक़े से अपनी पढ़ाई कर सकें। इस कार्यक्रम से सभी बच्चों में उत्साह का प्रसार हुआ।

इस कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने बताया कि कार्यक्रम से उन्हें मानसिक सबलता प्राप्त हुई है। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन के माध्यम से जिले के 1105 बच्चों, शिक्षकों को प्रत्येक स्कूलों से युवोदय कोंडानार चौम्प्स के स्वयंसेवक भी शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने हेतु अग्रिम शुभकामनाए दी गई।
 
इस पर जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि कोरोना काल के बाद लगभग 2 वर्षों बाद ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित होने जा रही है। जिससे बच्चों में काफी तनाव आ गया है। कोविड के समय में बच्चों के रहन-सहन और पढऩे का तरीका काफी बदल गया था। ऐसे में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा निकट आते ही सभी चिंतित नजर आ रहे है। जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। इस डर और तनाव को कम करने के लिए बच्चों के मन में चल रहे सवालों का जवाब देने के लिए ‘हम होंगे कामयाब’ कार्यशाला का आयोजन जिले के सभी विकासखंडों के हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में युवोदय कोंडानार चौंम्प्स स्वयंसेवियों द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news