कोण्डागांव

महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना व हवन
01-Mar-2022 10:00 PM
महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना व हवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 मार्च।
महाशिवरात्रि का पर्व आरईएस कॉलोनी स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। यहां दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा।

सुबह पांच बजे मुख्य जजमान विजय कुमार मिश्रा तहसीलदार, उनकी पत्नी उर्मिला मिश्रा, एस उपाध्याय, नेहा भारती, रिंकू देवांगन व उनकी पत्नी सीमा देवांगन, समिति के अध्यक्ष वेदवती पोयाम, उपाध्यक्ष सरस्वती देवांगन, सांस्कृतिक प्रभारी जागेश्वरी सोरी, राधिका भारती और समस्त समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पंडित राधेश्याम दुबे द्वारा पूजा-अर्चना व हवन किया गया।

दोपहर तीन बजे जागेश्वरी सोरी महिला मानस मंडली आर ई एस कॉलोनी व रात्रि में मोर संगवारी पुलिस मानस मंडली द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रात्रि सात बजे नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में समिति द्वारा भंडारा भोग का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय मिश्रा, एस उपाध्याय, नेहा भारती, रिंकू देवांगन, जया लक्ष्मी रक्षित, संतोष नाग, अनुसूया माली, पंचूराम सोरी, गिरधारी शार्दुल, मंजू सोनी, कुमुद शर्मा, माली सर, पवन साहू व अन्य सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news