कोण्डागांव

गुंडाधुर महाविद्यालय में विज्ञान दिवस को साइंस कार्निवल के रूप में मनाया
01-Mar-2022 10:08 PM
गुंडाधुर महाविद्यालय में विज्ञान दिवस को साइंस कार्निवल के रूप में मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोण्डागांव, 1 मार्च।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भव्य रूप से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष महाविद्यालय में विज्ञान दिवस को 5 से 28 फरवरी तक साइंस कार्निवल-2022 के रूप में व्यापक रूप से मनाया गया। इसी क्रम में 28 फरवरी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता के प्रोफेसर डॉ.संजीव ज़ाडे के द्वारा ऐसे रासायनिक अणु जिन्होंने दुनिया बदल कर रख दी है, इस विषय पर व्याख्यान दिया गया।

 उन्होंने बताया कि किस तरह से हमारी पांचों इंद्रियों रसायनों से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि जींस में उपयोग होने वाला इंडिगो ब्लू रंग भारत में ही विकसित हुआ है। प्याज काटने एलिनेज़ एंजाइम के कारण आंसू आते हैं। कणाद व डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का उदाहरण देते हुए बताया कि कण-कण में रसायन है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से समझाया कि हाइड्रोजन बंध वैसे तो कमजोर बंद होता है किंतु बहुत अधिक संख्या में हाइड्रोजन बंध पाए जाने पर यह बहुत मजबूत हो जाता है। यूरिया, पेनिसिलिन, पेरासिटामोल, हीमोग्लोबिन जैसे अणुओं का उदाहरण देते हुए उनके विशेष गुणों की व्याख्या की।

इस अवसर पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें अजीत सिन्हा और टीम को जलीय खेती हाइड्रोपोनिक फार्मिंग के मॉडल के लिए प्रथम स्थान सेलिना नेताम व टीम को जलीय पारिस्थितिकी तंत्र वाटर इकोसिस्टम के मॉडल के लिए द्वितीय स्थान पर निधि शुक्ला को गर्भ में पल रहे बच्चे की सिकल सेल एनीमिया हीमोफीलिया आदि जांच के लिए अपनाई जाने वाली तकनीक एमनियोसेंटेसिस के मॉडल के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इनके अतिरिक्त छात्रों ने वायुदाब से संचालित वाटर डिस्पेंसर का मॉडल, कोशिका का मॉडल, नाइट्रोजन का परमाणु मॉडल तथा अणुओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के संकरण के मॉडल प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉक्टर चेतन राम पटेल द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा नगद राशि पुरस्कार देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया गया।

उनके द्वारा अपने जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए अपील सभी से की गई। समस्त प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 600, 500 और 400 रुपए की नगद राशि इनाम स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक शशि भूषण कन्नौजे द्वारा सर सीवी रमन की उपलब्धियों का वर्णन किया गया और छात्रों को उन्हें अपने रोल मॉडल के रूप में अपनाने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार आसटकर के द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक नसीर अहमद के द्वारा किया गया। नसीर अहमद द्वारा सहायक प्राध्यापक विनय देवांगन, आकाश वासनीकर, चित्रण पटेल का महत्वपूर्ण सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक पुरोहित कुमार सोरी, शशि भूषण कन्नौजे, रूपा सोरी, डॉ. देवाशीष हालदार, विनय कुमार देवांगन, सुश्री नेहा चतुर गोष्टी, अर्जुन नेताम, सहित विभिन्न संकायों के अतिथि प्राध्यापक, कर्मचारीगण और महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news