कोण्डागांव

सीआरपीएफ ने की क्रिकेट स्पर्धा आयोजित, 16 टीमों ने भाग लिया
01-Mar-2022 10:10 PM
सीआरपीएफ ने की क्रिकेट स्पर्धा आयोजित, 16 टीमों ने भाग लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 मार्च।
सीआरपीएफ के जवानों ने पुष्पाल घाट में बस्तर द्वारा 25 से 27 फरवरी तक अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती व नक्सलग्रस्त क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया।

27 फरवरी को फाइनल मैच परौदा गांव व चेराकुल गांव के बीच खेला गया। इस मैच में परौदा गांव टीम विजेता रही और उपविजेता चेराकूल गांव रहे। इस रोमांचक मैच का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।

 इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर 188वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार, सहायक ग्रेड बन्नाराम और ग्राम के सरपंचों द्वारा विजेता टीम को नगद पुरस्कार दस हजार एक रुपए और ट्रॉफी, विजेता टीम को पांच हजार एक और ट्रॉफी और मैच ऑच दी सीरीज एक हजार एक रुपए उपीन चेराकुर गांव को बेस्ट बॉलर, परौदा गांव बेस्ट बैट्समैन समलुराम चेराकुर गांव को पांच सौ एक रुपए, बेस्ट दर्शकों को पांच सौ एक रुपए नगद पुरस्कार दिया। इस कार्यक्रम में कोरली गांव के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर 188वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार द्वारा स्कूली बच्चों को नगद एक हजार एक रुपए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गुफरान अहमद सहायक कमांडेंट 188वीं, निरीक्षक सुरेश कुमार, रामअवतार मित्तल, प्रभारी सीआरपीएफ ज्ञानेंद्र चौहान, प्रभारी ककनार व आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। 188वीं बटालियन सीआरपीएफ के इस कार्य ग्रामीणों द्वारा सराहना की गई। सीआरपीएफ द्वारा हर साल इस प्रकार के गेम का आयोजन किया जा रहा है।

समापन के इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाडिय़ों दर्शकों और ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। इसके तहत सीआरपीएफ के कार्य के स्थानीय लोगों व पुलिस बल के बीच परस्पर महनता और मधुर संबंध को बढ़ावा मिल रहा है इस दौरान क्षेत्र के लोगों में सीआरपीएफ के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news