कोण्डागांव

विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड के 107 पदों के लिए पहले दिन का दस्तावेज सत्यापन
02-Mar-2022 9:39 PM
विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड के 107 पदों के लिए पहले दिन का दस्तावेज सत्यापन

कोण्डागांव, 2 मार्च। आयुक्त व अध्यक्ष विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा जिले अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के के 107 पदों की भर्ती के लिए वर्गवार जारी मेरिट लिस्ट की वरीयता क्रम में सत्यापन समिति जिला कोण्डागांव के अनुशंसा के आधार पर अनुसूचित जाति, अनारक्षित नि:शक्तजन, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 2 मार्च को दस्तावेज सत्यापन का कार्य संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर भूपेंद्र गावरे व सहायक आयुक्त संकल्प साहु की उपस्थिति में किया गया। जिसमें आमंत्रित 67 अभ्यर्थियों में से 53 अभ्यर्थियों ने ही दस्तावेज की जांच करवायी। जबकि 14 अभ्यर्थियों का सत्यापन शेष रह गया। इसमें दो सामान्य, 12 अनुसूचित जाति, 15 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 24 अन्य पिछड़ा वर्ग के नॉनक्रिमीलेयर अभ्यर्थियों ने दस्तावेज सत्यापन करवाया।

ज्ञात हो कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 3 मार्च को शेष अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 4 मार्च को दस्तावेज सत्यापन किया जावेगा। उपरोक्त तिथियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु सुबह दस बजे से जिला कार्यालय कोण्डागांव के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में सत्यापन समिति के समक्ष किया जाएगा। जिसमे अभ्यर्थियों कोअपने मूल दस्तावेज में 5वीं अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र व स्वयं का 2 रंगीन पासपोर्ट फोटो तथा अन्य अर्हकारी दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर दस्तावेजों की जांच करवाना होगा। अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट के माध्यम से जिला और सर्व तहसील कार्यालय जनपद व पंचायत कार्यालय के सूचना पटल में किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news