कोण्डागांव

लंबित अपराधों के निराकरण एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी ने ली मीटिंग
07-Mar-2022 10:06 PM
लंबित अपराधों के निराकरण एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी ने ली मीटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागाव, 7 मार्च।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा 7 मार्च को लंबित अपराधों के शीघ्र अपराधों की रोकथाम व असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीटिंग हाल में समस्त अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारियों का अपराध समीक्षा मिटींग लिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों के केस डायरी का स्वयं अवलोकन किया गया और लंबित प्रकरणों को पूर्ण कर शीघ्र निराकरण हेतु दिशा निर्देश दिए गए। ऐसे अपराध जो लंबे समय से लंबित है उनके निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाने व मीटिंग के दौरान लंबित समय वारंट की तामिली शत् प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया।

थानों में अपनी शिकायत लेकर आए फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करने और उनके शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी प्रकार जनता व पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने हेतु गांव गांव जाकर चलित थाना लगाने व सामुदायिक पुलिसिंग सायबर क्राईम, एटीएम और बैंक फ्राड, यातायात नियमों का पालन करने बाबत जागरूकता अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चलाने के निर्देश दिए गए। असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारी व अनुविभागीय अधिकारियों को शाम से पैदल पेट्रोलिंग करने आदेशित किया गया। होली त्यौहार और मड़ई मेला के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने हेतु आदेश दिए गए।

क्राईम मिटींग में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी फरसगांव मणि शंकर चंद्रा, एसडीओपी निमितेश सिंह, एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री, डीएसपी सतीश भार्गव, डीएसपी रूपेश कुमार, डीएसपी काशी राम मरकाम समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news