जान्जगीर-चाम्पा

बलौदा कॉलेज को नैक टीम से मिला बी ग्रेड
09-Mar-2022 4:59 PM
बलौदा कॉलेज को नैक टीम से मिला बी ग्रेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा,  9 मार्च।
बलौदा महाविद्यालय को सीजीपीए 2.27 अंक के साथ नैक पीयर टीम से बी ग्रेड मिला।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल के जायसवाल के निर्देशन व मार्गदर्शन में संस्था के सभी अधिकारी/कर्मचारी और छात्र/छात्राएं महाविद्यालय को स्वच्छ और व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण  योगदान दिया, साथ ही इस कार्य में जन भागीदारी समिति, मीडिया के साथी, पालक सदस्यों, एवं पूर्व में अध्ययन कर चुके विद्यार्थियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी को आभार के साथ डॉ. जायसवाल ने बधाई ज्ञापित किया।

उन्होंने जनभागीदारी, पूर्व छात्र, वर्तमान छात्र, पालकों, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, शासन के प्रतिनिधि आदि के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी के सहयोग से आज हम सफल हुए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राएँ सभी के आकर्षण का केंद्र रही हंै, इनके टीम को भी डॉ जायसवाल ने बधाई, व शुभकामनाएं दी।

नैक मूल्यांकन कार्य सम्पादन में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल के जायसवाल ने धन्यवाद के साथ कहा कि ग्रामीण अंचल में संचालित महाविद्यालय को सीजी पीए 2.27 अंक के साथ बी ग्रेड मिलना हम सबके लिये गौरव का विषय है और बलौदा, भिलाई वासियों एवं महाविद्यालय परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ. जायसवाल ने हर्ष के साथ सभी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया है।

ज्ञात हो कि प्रकृति की सुरम्य स्थल बलौदा भिलाई ग्राम में स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय बलौदा जिला जांजगीर -चाम्पा एक अनुशासित और उत्कृष्ट शिक्षा के लिए मशहूर महाविद्यालय है। संस्था के प्राचार्य डॉ. एल के जायसवाल के नेतृत्व में यह संस्थान बेहतर तरीके से संचालित हो रही है। कम संसाधन और स्टॉफ की कमी होने के बावजूद भी इस संस्थान से कई बच्चे नेट/सेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं तो कई छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा जा चुका है।

उत्कृष्ट परिणाम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी यहां के विद्यार्थियों राज्य और राष्ट्रीय स्तर में भी संस्था का नाम रौशन करते आ रहे हैं। सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग को बेहतरीन ढंग से नैक पीयर टीम को प्रदर्शित किए हैं। नैक पीयर टीम द्वारा प्रत्येक विभाग का जब निरीक्षण किया गया तो हर विभाग अपने विभाग को बेहतरीन रूप से प्रस्तुत किया। रसायन विभाग प्रयोगशाला के दृष्टि से बहुत ही सुंदर पाए गए।

हिंदी विभाग से अभी तक दो विद्यार्थी गोल्ड मैडल, चार बच्चे नेट/सेट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर चुके हैं। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजाराम बनर्जी का नौ रिचर्स पेपर एवं 5 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में डॉ भीमराव अंबेडकर, संत गुरु घासीदास एवं ज्ञान ज्योति सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

इसके अलावा उनके बहुत सारे उपलब्धियां पाये गए।वर्तमान में डॉ राजाराम  बनर्जी शोध निर्देशक बन चुके हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की बड़ी उपलब्धि एक साथ 14 बच्चों को सी प्रमाण पत्र प्राप्त होना एवं दो बच्चों को गोल्ड मेडल प्राप्त होना आदि शामिल हैं। राजनीति विभाग में भी दो विद्यार्थी गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं।

इसी तरह हर  विभाग जैसे भौतिक, वनस्पति, जन्तु, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, कम्प्यूटर, वाणिज्य, भूगोल, स्पोर्ट, लाइब्रेरी, ऑफिस की अलग-अलग उपलब्धियां देखकर नैक पीयर बहुत ही संतुष्ट दिखे और बधाई के साथ खुशी जाहिर की।
इस टीम में चेयरपर्सन प्रो.सी एच गोपाल रेड्डी कुलपति-महात्मा गांधी विश्वद्यालय नालगोंडा तेलंगाना, सदस्य के रूप में प्रो. विमला एम, बेंगलुरु विवि कर्नाटक और डॉ. विष्णु यादव, प्राचार्य शंकरनारायणन महाविद्यालय, नवगर महाराष्ट्र थे। शासन के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. एस एल निराला, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सकरी और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉ. सुनील अग्रवाल उपस्थित हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news