गरियाबंद

खेलबो, जीतबो अउ गढ़बो की परिकल्पना को साकार करता बजट
11-Mar-2022 3:43 PM
खेलबो, जीतबो अउ गढ़बो की परिकल्पना को साकार करता बजट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य का 22 वां बजट और सरकार  का चौथा आम  बजट पेश किया है। अपने इस बजट में उन्होंने खेल एवं युवाओं को ध्यान में रखते हुए नए प्रावधान की घोषणा की है। खेलबो, गढबो अउ जीतबो  की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के बजट प्रावधान को लेकर  प्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ  के प्रदेश महामंत्री एवं जनभागीदरी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।

मुख्यमंत्री ने बजट प्रस्ताव पेश करते हुए प्रदेश में खेल खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 एवं नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लबों का गठन किए जाने की घोषणा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा उन्होंने रायपुर के लाभांडी में निर्माणाधीन टेनिस अकादमी में सेटअप एवं फर्नीचर उपकरण हेतु 1करोड़ 70 लाख का प्रावधान किया है। साथ ही बस्तर के नारायनपुर जिले मे आदिवासी नौजवानों के लिए मलखंब अकादमी के लिए 2 करोड़ 83 लाख राशि स्वीकृत की है।

प्रदेश में युवाओं के खेल गतिविधियों एवं उनके विकास को लेकर प्रतिबद्ध राज्य के बजट  प्रस्ताव में खेल गतिविधियों के लिए मुख्यमंत्री की सुचिता को लेकर हरमेश चावड़ा  ने कहा कि सीएम बघेल ने जब से मुख्यमंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ली है, तब से वे खेल और खिलाडिय़ों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। चावड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल खुद भी खेलों के प्रति उत्साहित रहते हैं और सभी खेलो के प्रति उनकी दीवानगी  साफ झलकती है, जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news