बलौदा बाजार

पुरानी पेंशन बहाल, रैली निकाल जताया आभार
12-Mar-2022 6:37 PM
पुरानी पेंशन बहाल,  रैली निकाल जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 12 मार्च। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए बजट में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से शासकीय कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़  गई है। इसी तारतम्य में विखं बिलाईगढ़ के (शिक्षा विभाग) के तीनों परिक्षेत्रों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आभार रैली बीआरसीसी नेतराम रात्रे के नेतृत्व एवं भूषण राय के मार्गदर्शन में निकाली गई।

शहीद विवेक शुक्ला शाउमावि सरसीवां में व्याख्याता, समन्वयक, प्रधान पाठक, शिक्षक एवं सहायक शिक्षकों द्वारा आभार रैली के बाद आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूनम साहू ने कहा कि आज का दिन शासकीय कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि वर्षों पुरानी मांग ओपीएस को पूरा करने की घोषणा की गई है जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय धन्यवाद के पात्र हैं।

हॉस्टल अधीक्षक भूषण राय ने कहा कि कर्मचारियों की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए छग सरकार ने जो  ऐतिहासिक निर्णय लिया है। आज हमें स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार मिला है। साथ में हमें अपने बुढ़ापे का सहारा भी मिल गया है। उसके लिए हम भूपेश बघेल एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आरसी सोनवानी ने कहा कि ओपीएस लागू होने के बाद हमारी भविष्य को लेकर जो अनिश्चितता का वातावरण था, वह दूर गया है।  
प्रधान पाठक रामबगस नेताम ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि ओपीएस के लिए हमें बड़ा आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।ओपीएस की घोषणा के बाद अनिश्चितता के बादल छंट गए हैं।

आरडी निराला ने कहा कि ओपीएस को लेकर हमें आशावादी होने चाहिए ओपीएस एनपीएस से बेहतर ही होगा।
संस्था प्रमुख बीएल कुर्रे ने कहा कि ओपीएस लागू होने से शासकीय कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। व्याख्याता कमलेश साहू ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया गया। राज्य के अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी समाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा वापस दिलाने न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की गई वह ऐतिहासिक है। आज हमें हफ्ते भर पहले होली मनाने अवसर मिल गया है। यह ज्ञातव्य हो कि  विकासखण्ड बिलाईगढ़ के (शिक्षा विभाग) के तीनों परिक्षेत्रों में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं विधायक व संसदीय सचिव  चन्द्रदेव राय के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए शिक्षकों द्वारा बिलाईगढ़, भटगांव एवं सरसीवां में आभार रैली निकाली गयी। इस अवसर बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news