गरियाबंद

जोगीडीपा में विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के लिए विशेष शिविर
12-Mar-2022 7:38 PM
जोगीडीपा में विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के लिए विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 12 मार्च। गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार कमारपारा ग्राम-जोगीडीपा, ग्राम पंचायत बोडक़ी, तहसील-राजिम (विकासखण्ड फिंगेश्वर) में कमार भुंजिया (विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु) शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया। ग्राम में 27 कमार परिवार निवासरत है जिनके संबंध में सभी विभाग के ब्लॉक स्तर अधिकारी, अपने-अपने विभाग की जानकारी सहित उपस्थित हुए। ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं प्रमाण पत्रों का वितरण कराया गया। मौके पर वीएलई के माध्यम से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड बनाए गए। खाद्य निरीक्षक ने बताया गया कि सभी परिवारों के राशन कार्ड बने हुए हैं दो माह का राशन एक साथ राशन दुकान मे आया है एवं वितरण किया जा रहा है।

 सभी पात्रों को पेंशन मिल रहा है। पशुधन विकास विभाग फिंगेश्वर द्वारा हितग्राहियों के मवेशियों का टीकाकरण किया गया है। मनरेगा शाखा द्वारा बताया गया कि सभी 27 परिवार को जॉब कार्ड जारी हुआ है। इस दौरान कुकड़ीमुड़ा तालाब गहरीकरण हेतु 10 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है। 06 कमार परिवार को वन अधिकार पत्र एवं आवास प्रदान किया गया है। कमार परियोजना में वितरित बीज (धान) - ग्राम जोगीडीपा के 10 कृषकों को कुल 420 किग्रा. धान वितरण पूर्व में किया गया है।

10 कृषकों को मक्का बीज कुल 50 किग्रा कृषि विभाग द्वारा वितरण किया गया। मौके पर लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से 09 बच्चों का आधारकार्ड बनाया गया एवं 14 बच्चों का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाईन किया गया।

शिविर में ग्राम के कुल 18 आवेदन भी प्राप्त किए गए जिनके समय सीमा में निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया।

शिविर में सरपंच रामजी साहू, उपसरपंच नेतराम सिन्हा, मैयतुराम कमार प्रतिनिधि कमार समाज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश भोई, नायब तहसीलदार जयंत पटले, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारि कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। बताया कि आगामी दिवसों में 11 मार्च खुड़सा 12 मार्च, गनियारी 14 मार्च, गुंडरदेही, 15 मार्च छूईहा में विशेष शिविर आयोजित प्रस्तावित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news