बलौदा बाजार

बजट सभी वर्ग के विकास के लिए-कांग्रेस
13-Mar-2022 3:59 PM
बजट सभी वर्ग के विकास के लिए-कांग्रेस

बजट को कांग्रेसियों ने सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 13 मार्च । 
कांग्रेसियों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किया गया बजट सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए है। सरसींवा अंचल के कांग्रेसियों ने बजट की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद दिया है।

अजा विभाग के प्रदेश समन्वयक मुद्रिका राय ने छत्तीसगढ़ सरकार की बजट की सराहना करते हुए अपने प्रतिक्रिया में कहा कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के प्रति व्यक्ति की जरूरत और उसकी आवश्यकता को महसूस करते हुए यह बजट पेश किया गया है। जिसमें सभी वर्गों का विकास निश्चित है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल ने बजट की सराहना करते हुए इसे सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुकाय वाला बजट बताया है।

पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद्र देवांगन ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है, बजट में  हर वर्ग की ध्यान दी गई है। इससे हर वर्ग लाभान्वित होंगे। शिक्षा से लेकर व्यावसाय, रोजगार, विकास कार्य को बजट में ज्यादा राशि देकर आम जनता के विकास को प्रमुखता से स्थान देकर प्रतिबद्ध को दर्शाता है । प्रदेश की जनता में बजट से हर्ष व्याप्त है।

ब्लॉक अध्यक्ष पंकज चंद्रा ने बजट को विकास मुलक बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा बजट में अधिकारियों एव कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा की। जो कि कर्मचारियों के हित में एक बहुत बड़ा फैसला है ।

ग्राम पंचायत सरसींवा के  सरपंच नीतीश बंजारे ने बजट को सर्वहारा वर्ग का बताते हुए कहा कि सरकार की यह बजट जन हितैषी बजट है।
विधायक निधि को दुगुना कर जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की है। सरकार ने जनप्रतिनिधिओ का मानदेय में वृद्धि कर सम्मान किये है। जिससे प्रदेश के विकास में हित कारी सिद्ध होगा। वहीं जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा है निश्चित ही इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग का विकास होगा इस बजट में अधिकारी कर्मचारी किसानो का विकास होगा बजट प्रस्तुत के बाद साहू समाज द्वारा जश्न मनाया गया मुख्यमंत्री ने  प्रदेश की जनता ओं के लिए एक तोहफा दिया है।

युवक कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष आकाश पांडेय ने कहा कि युवाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक फैसला लिया है । अब व्यापम और पीएसी की परीक्षा के दौरान लगने वाले शुल्क को उन्होंने स्थानीय निवासियों के लिए माफ किया है जो कि सराहनीय है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news