बलौदा बाजार

राज्यपाल के हाथों मीना-सेवती सम्मानित
13-Mar-2022 5:04 PM
राज्यपाल के हाथों मीना-सेवती सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  13 मार्च। 
  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला बलौदाबाजार भाटापारा से एएनएम मीना दास एवं खरतोरा निवासी मितानिन सेवती साहू को राज्यपाल डॉ अनुसुईया उइके एवं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने सम्मानित किया।

मीना दास एवं सेवती साहू का  सम्मान उनके द्वारा अपने क्षेत्र में कोरोना के टीकाकरण में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने के लिए किया गया है। मीना दास द्वारा जिला अस्पताल बलौदा बाजार में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिले में पिछले वर्ष 16 जनवरी 2021 से कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ था तब से लेकर अब तक लगभग 31 हजार कोविड टीकाकरण श्रीमती दास द्वारा किया जा चुका है।

इसी प्रकार खरतोरा के वार्ड नंबर 12 गांधी चौक पारा में निवासरत मितानिन सेवती साहू द्वारा अपने पारा के लोगों का शत- प्रतिशत कोरोना का टीकाकरण करवाया गया है। मीना दास ने बताया कि स्वास्थ विभाग में बलौदा बाजार में वह अपने नौकरी के शुरुआत से ही पदस्थापित हैं। उनकी सेवा को लगभग 35 वर्ष हो चुके हैं तथा सेवानिवृत्ति में 2 वर्ष शेष हैं। कोविड टीकाकरण को लेकरमीना दास अपने समर्पण के लिए जानी जाती हैं। विगत एक वर्ष से बिना कोई अवकाश लिए वह अनवरत रूप से अपना कार्य कर रही हैं।

 मितानिन सेवती साहू ने बताया कि उनके पारा में शुरुआत में टीकाकरण को लेकर बहुत सारी गलत फहमियां लोगों में थी,जैसे बुखार आता है,जान जा सकती है आदि, जिसका निराकरण करने के लिए वह घर- घर गई तथा लोगों को प्रेरित किया एवं पारा बैठक भी की गई । लगातार प्रयास करने से अंतत: सभी टीकाकरण करवाने को राजी हो गए। सेवती ने कहा लोगों की इस प्रकार से सेवा कर उन्हें आत्म संतोष मिलता है।जिले की महिलाओं का प्रदेश स्तर पर इस प्रकार से सम्मान किये जाने पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं जिला स्वास्थ्य विभाग ने हर्ष जताते हुए उक्त महिलाओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news