बलौदा बाजार

चोरी की वारदातें बढ़ी, लोगों में रोष
13-Mar-2022 5:09 PM
चोरी की वारदातें बढ़ी, लोगों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 13 मार्च।
पुलिस ने चोरी के कई मामलों पर अपराध पंजीबद्ध किया है और चोरों की तलाश की जा रही है, वहीं चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में रोष है।
किशोर बाजपेयी वार्ड  6 स्थित मकान में रखे संदूक के अंदर सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग 2 लाख की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली, वहीं नयापारा चौक स्थित एक सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात व नगद सहित लगभग 79000 की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली।

थाना राजा देवरी अंतर्गत ग्राम छाता व शीतला पारा स्थित सिमगा में भी चोरी की घटनाएं हुई है। इस संबंध में प्रार्थी दुर्गेश नयापारा आजाद चौक बलौदा बाजार में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह 9 मार्च की शाम अपनी घर के मुख्य दरवाजे में ताला लगाकर अपनी मां के साथ ग्राम अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ गया हुआ था, 11 मार्च को सुबह 8 बजे उसके पड़ोसी शुभम साहू ने फोन कर घर में लगा होम थिएटर बाडी में पड़े उन्हें की जानकारी दी, वहीं अन्य व्यक्ति द्वारा सुबह 4 बजे एक लडक़े को प्रार्थी के घर की बाड़ी की ओर से कुछ सामान को लेकर भागते हुए देखने की जानकारी दी गई पश्चात 11 मार्च की दोपहर प्रार्थी व उसकी मां घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर बीच के कमरे एवं पीछे बाड़ी की तरह दरवाजा टूटा हुआ था कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा लाकर भी टूटा एवं सामान बिखरा हुआ था जांच करने पर लॉकर में रखे जेवरात समेत नगदी गायब थे। इसके अलावा घर के पेपर जमीन के पेपर बैंक के पासबुक गाड़ी का सीट अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य जेवर तथा सामानों का बिल भी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया। चोर द्वारा घर में रखे गए होम थिएटर को तोडक़र भी बाड़ी में फेंक दिया गया था।  

मोटरसाइकिल समेत डीटीएच का रिसीवर पार
 थाना राजादेवरी अंतर्गत ग्राम छाता में एक सूने घर में प्रवेश कर अज्ञात चोर ने घर में रखी मोटरसाइकिल व डीटीएच का रिसीवर पार कर दिया। पुलिस के अनुसार राजकुमारी चौधरी ग्राम छाता में घर में अकेली रहती है, 7 मार्च को 10 दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने वह घर पर ताला लगाकर गई हुई थी, 10 मार्च की सुबह करीब 8 बजे वापस लौट कर दरवाजा का ताला खोलकर अंदर गई तो बाड़ी और कोठा का दरवाजा खुला था घर अंदर जाकर देखने पर वही रखी बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 04 टीसी 1030 व डीटीएच का रिसीवर अज्ञात चोर पीछे दरवाजे से घुसकर चोरी कर ले गया था। महिला के पुत्र की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

दुकान के सामने से दिनदहाड़े दोपहिया पार
शीतला पारा सिमगा निवासी व्यक्ति की दोपहिया अज्ञात चोर ने पार कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी संजय देवांगन 36 वर्ष की नया बस स्टैंड सिमगा में बैटरी की दुकान है। 9 मार्च को अपनी मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक सीजी 22 0509 को सुबह 10 बजे अपने दुकान के सामने रखकर दुकान के अंदर काम कर रहा था लगभग 12 बजे दुकान से निकलकर देखने पर मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।

धनीराम वर्मा निवासी ग्राम बनसांंकरा कि दुपहिया क्रमांक सीजी 04 की 7687 उस दौरान पार हो गई। जब उसने शराब के नशे में सिमगा के एक चखना दुकान के सामने रात्रि 8.30 बजे दोपहिया रखकर सोया हुआ था। सुबह करीब 3 बजे नींद खुलने पर दोपहिया गायब मिला, जिसकी शिकायत थाना सिमगा में दर्ज कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news