बलौदा बाजार

3 आरक्षक बर्खास्त किए गए
15-Mar-2022 3:34 PM
3 आरक्षक बर्खास्त किए गए

लंबे समय से ड्यूटी से गायब थे, एसीपी ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 मार्च।
कई महीनों तक लगातार दफ्तर से गायब रहना तीन पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। एसएसपी दीपक कुमार झा ने तीनों पुलिसकर्मियों को सोमवार को बर्खास्त कर दिया है। तीनों रक्षित केंद्र बलौदा बाजार में पदस्थ थे। एसएसपी दीपक कुमार झा ने आदतन गैरहाजिर रहने एवं ड्यूटी के प्रति लगातार अनुशासनहीनता बरतने के फल स्वरुप तीनों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। जिले में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 995 विमल कुमार टंडन, आरक्षक क्रमांक 517, सत्य प्रकाश अनंत और आरक्षक क्रमांक 843 घनश्याम थानों से लंबे समय तक गैरहाजिर रहे हैं।

इन तीनों रक्षकों की गैरहाजिर का रिकॉर्ड ऐसा है कि आरक्षक विमल कुमार टंडन साढे 6 महीने से अधिक आरक्षक सत्यप्रकाश अनंत साडे 8 माह से अधिक तथा घनश्याम  लगभग डेढ़ साल से ड्यूटी से गायब थे। एसएसपी झा ने बताया कि आरक्षण को ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के लिए कार्यालय से कई बार नोटिस जारी किया गया। तीनों रक्षकों में से कोई भी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहा था, लंबे समय तक गैर हाजरी रहने के कारण इन तीनों रक्षकों के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news