बलौदा बाजार

सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा की शिकायत
15-Mar-2022 3:44 PM
सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा की शिकायत

निर्माण पर रोक और बेदखली करने तहसीलदार से मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 15 मार्च।
कसडोल से सटे सरकारी जमीन पर चांटीपाली नाला पर पूल के नीचे कटाव रोकने निर्माण किया गया। उक्त पिचिंग पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बेजा कब्जाकर मकान निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है।  उक्त निर्माण का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने उस पर रोक लगाने एवं बेदखली की कार्रवाई करने संबंधी हस्ताक्षरयुक्त लिखित शिकायत तहसीलदार कसडोल के कार्यालय में की है।

शिकायत में ग्रामीणों ने बेजा कब्जाधारी पर आरोप लगाया है कि ग्राम चांटीपाली निवासी भागबाली ने अनधिकृत रूप से चांटीपाली पाली नाला पर बने पूल के नीचे पिचिंग पर जो कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली शासकीय भूमि है पर फर्जी पट्टा दिखाकर अवैध कब्जा कर रहा है।
ग्रामीणों ने तहसीलदार से मांग की है कि अवैध रूप से किया जा रहा मकान निर्माण पर तत्काल रोक लगाते हुए बेदखली की कार्रवाई  की जाए।
ग्रामीणों ने ‘छत्तीसगढ़’  को आवेदन की पावती कापी देते हुए कहा है कि आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।   

ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत कसडोल एवं ग्राम पंचायत दर्रा के अंतर्गत उक्त नाला के दोनों तरफ डूबान एरिया में एवं दर्रा-चांटीपाली-मोहतरा-गोरधा-कोट रोड पर शासकीय भूमि पर बेजा कब्जाकर अनेकों मकान बनाए गए हैं, जिस पर राजस्व विभाग को कार्रवाई कर शासकीय भूमि को सुरिक्षत रखने की आवश्यकता है। यदि जांच किया जाय तो अनेक लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर दूसरे लोगों के पास बिक्री कर व्यक्तिगत लाभ लेने का मामला सामने आएगा।    
शिकायत करने वालों में, राजकुमार, दाताराम, संतोष, भगवती प्रसाद, गणेश्वर(पंच), राकेश कुमार, कोमल, ओमकार प्रसाद,श्याम सुंदर, मुनी लाल, शोभाराम, मोहित राम फिरतीन(पंच) आदि प्रमुख हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news