गरियाबंद

आवेदनों का निराकरण हो गुणवत्तापूर्वक
15-Mar-2022 3:49 PM
आवेदनों का निराकरण हो गुणवत्तापूर्वक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 मार्च।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि विभागों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्वक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निराकरण पश्चात आवेदकों को भी इस संबंध में अवगत कराई जाए। उन्होंने विभागवार समीक्षा के दौरान प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सोमवार को  कलेक्टर नम्रता गांधी विभागीय अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण, मनरेगा कार्यो में मजदूरों की संख्या, गौठान एवं चारागाह निर्माण की अद्यतन प्रगति, गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट निर्माण और उठाव की सप्ताहिक प्रगति, लोक सेवा केन्द्र से संबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही, स्कूली विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र, जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में अद्यतन कार्य, एफआरए के प्रकरण, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि और जरूरतमंद दिव्यांग को प्रमाण पत्र की उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को प्रकरणों पर साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये।

 कलेक्टर ने अधिकारियों को जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का भी गंभीरतापूर्वक निराकरण कर ऑनलाईन एन्ट्री कराने कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को संबंधित क्षेत्र के धान उपार्जन समितियों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आगामी दिनों में जिले में  मुख्यमंत्री  के प्रस्तावित भ्रमण को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को अवगत कराया कि इस दौरान विभागों से संबंधित सेवाओं की जानकारी ली जाएगी।

उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन, स्वास्थ्य केंद्रों में अमले एवं दवाओं की उपलब्धता, हाट बाजार क्लीनिक का संचालन, बिजली आपूर्ति, मनरेगा कार्यो व मजदूरी भुगतान, राजीव युवा मितान क्लब का गठन, सडक़ों की स्थिति, गोबर खरीदी एवं भुगतान, आंगनबाडी केन्द्र की व्यवस्था, नरवा, गरवा घुरवा बाड़ी, धरसा विकास योजना की स्थिति, गौठानों में गतिविधियों का संचालन, राशन कार्ड, पंचायत सचिवों द्वारा कार्यो का संपादन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमिहीन मजदूरों के न्याय योजना में पंजीकरण, खाद एवं बीजों की उपलब्धता, जन सुविधा केंद्र की सेवायें तथा आवश्यक प्रमाणपत्र, आत्मानंद स्कूल, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की प्रगति, सुपोषण अभियान की प्रगति, धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा तथा फूड पार्क की कार्य योजना आदि की बेहतर ढंग से तैयारी पर अभी से विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति कमार-भुंजिया के लिए जिले में आयोजित किये जा रहे शिविरों में उक्त जनजाति के आवेदकों को तत्काल मौके पर ही लाभान्वित करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, एसडीएम गरियाबंद विश्वदीप, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, छुरा एसडीएम शीतल बंसल, मैनपुर एसडीएम  सूरज साहू सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news