बलौदा बाजार

12- 14 उम्र्र वाले 77 हजार किशोरों को लगेगी पहली डोज
16-Mar-2022 2:59 PM
12- 14 उम्र्र वाले 77 हजार किशोरों को लगेगी पहली डोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 मार्च।
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 12 पूर्ण वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाये जाने हेतु राज्य कार्यालय द्वारा नवीनतम कॉर्बिवेक्स वैक्सीन प्राप्त हुई है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ एम पी महिस्वर  ने आज बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभ में उक्त टीका केवल जिला हॉस्पिटल बलौदाबाजार में लगाया जाएगा। इस दौरान वैक्सीन लगवाने वालो बच्चों को किसी भी प्रकार की तकलीफ अथवा अन्य तकलीफ ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी भी प्रकार के प्रतिक्रिया के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पूरे टीकाकरण के दौरान उपस्थित रहेंगी। आज इसके लिए अलग से ड्यूटी आदेश भी जारी कर दी गयी है।

बाद में उक्त वैक्सीन शासन के निर्देशानुसार लगायी जाएगी। लक्ष्य के अनुसार विकासखंड बलौदाबाजार में 14 हजार 846, भाटापारा 12 हजार 86, बिलाईगढ़ 13 हजार 461 कसडोल 12 हजार 942 पलारी 12 हजार 20 एवं सिमगा में 12 हजार 248 लक्ष्य राज्य द्वारा निर्धारित है। इस तरह कुल 77 हजार 603 बच्चों को उक्त टीकाकरण का लाभ मिलेगा।  

इस संबंध में कलेक्टर डोमन सिंह ने विकसखण्ड स्तर से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेश सत्र चिन्हांकित करनें के निर्देश दिए है। इसके साथ ही वैक्सीनेटरों की ड्यूटी लगाते हुए इस आयु समुह के बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news