रायपुर

महापौर ट्रॉफी, विप्र प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट चैंपियनशिप में आजाद चौक ब्राह्मण पारा विजेता
17-Mar-2022 5:29 PM
महापौर ट्रॉफी, विप्र प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट चैंपियनशिप  में आजाद चौक ब्राह्मण पारा विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मार्च। छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ विप्र  युवा संगठन द्वारा ऐतिहासिक हिंद स्पोटिंग मैदान में महापौर ट्रॉफी 4 विप्र  प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में आजाद चौक ब्राह्मण पारा ने महाकाल इलेवन को 26 रन से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि  एजाज ढेबर (महापौर नगर पालिक निगम रायपुर) ने महापौर ट्रॉफी और 55555 रुपए का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उपविजेता महाकाल 11 को  प्रमोद दुबे ने (सभापति नगर पालिक निगम रायपुर ) 33333 रुपए पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। तीसरे स्थान पर रही क्रिकेट स्टार टीम को अनूप चंद त्रिलोक चंद ज्वेलर्स के सौजन्य से 11, 111 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर एजाज ढेबर ने कहा कि ऐतिहासिक हिंद स्पोटिंग का अपना एक इतिहास है। विप्र  प्रीमियर लीग के शानदार आयोजन, खिलाडिय़ों का उत्साह और दर्शकों के शोर ने खेल के प्रति जुनून का जो माहौल बनाया है ,उसे बनाकर रखेंगे।इस प्रतियोगिता के बाद जब कल से बच्चे यहां खेलेंगे ,तो हमें ज्यादा खुशी होगी । ब्राह्मण पारा और आसपास के नागरिक बधाई के पात्र हैं कि इस मैदान को बचा कर रखा हैं ।यहां बच्चे खेलते रहे, इसके लिए इस मैदान को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। अगले वर्ष तक यहां नया ग्राउंड तैयार हो जाएगा और अगला प्रीमीयर लीग नए ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। प्रमोद दुबे ने इस अवसर पर कहा कि महापौर खुद फुटबॉल के नेशनल प्लेयर रहे हैं ,इसलिए खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन करने में भी कभी पीछे नहीं हटे। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए  ज्ञानेश शर्मा (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग) ने कहा कि ऐतिहासिक हिंद स्पोटिंग मैदान का 100 वर्ष से भी पुराना इतिहास है। यहां के ऐतिहासिक फुटबॉल प्रतियोगिता आज भी यहां के नागरिकों को याद है। इसे फिर से खेल के योग्य बनाने के लिए महापौर  एजाज ढेबर के  योगदान से ही विप्र प्रीमियर लीग का आयोजन यहां संभव हुआ। और इस प्रतियोगिता को महापौर ट्रॉफी का नाम देकर प्रतिवर्ष  नगर निगम के सहयोग से आयोजन करने का संकल्प के लिए हम सब महापौर के आभारी हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज के पीएससी में चयनित युवा आकाश तिवारी, तहसीलदार वसुमित्र मिश्रा और सहायक जेल अधीक्षक सुनील त्रिपाठी का भी सम्मान किया गया।

इसके पूर्व रोमांचक फाइनल मैच में आजाद चौक ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। ऋषि शर्मा ने 18 गेंद में 2 चौके और 5 छक्के की सहायता से 42 रन बनाए। दीपेंद्र तिवारी ने 16 गेंद में 1 चौके और तीन छक्के की सहायता से 29 रन बनाए। अंतिम क्षणों में करन ने धुआंधार 12 गेंद में 2 चौकेऔर तीन छक्के की सहायता से 29 रन बनाया। जवाब में महाकाल ने पहले ओवर में ही अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे  अपने कप्तान रजत तिवारी का विकेट खो दिया। परंतु इसके बाद लक्ष्मण के एक चौका और 7 छक्के की सहायता से 21 गेंद पर 49 रन और सुयश के एक चौके और तीन छक्के की सहायता से 22 गेंद पर 32 रन की सहायता से आसान जीत की ओर बढऩे लगी और 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे। परंतु इसके बाद ब्राह्मण पारा  गेंदबाजों के कसी हुई  गेंदबाजी कारण अगले तीन  ओवर में सिर्फ 27 रन ही बना पाई और महाकाल का स्कोर 8 ओवर में 100 रन हुआ। अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 34 रन की आवश्यकता थी । दीपेंद्र तिवारी ने नौवें ओवर में 2 रन देकर एक विकेट लिया और उसकी शानदार गेंदबाजी के कारण महाकाल जीत से दूर हो गई और 26 रन से फाइनल मुकाबला जीतकर आजाद चौक ब्राह्मण पारा ने महापौर ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण ऋषि शर्मा को मैन आफ द मैच प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में 212 रन और 5 विकेट लेकर ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण दीपेंद्र तिवारी को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रजत तिवारी , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राकेश शर्मा एवं सर्वश्रेष्ठ फील्डर पार्थ दीवान को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अमित अग्रवाल (संचालक दो पहिया डॉट कॉम), सहित छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज के अनेक सदस्य और आसपास के खेल प्रेमी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news