रायपुर

छत्तीसगढ़ की महिलाएं और युवा निराश, बदलाव चाहते हैं, आप बनेगी विकल्प-गोपाल राय
20-Mar-2022 5:28 PM
छत्तीसगढ़ की महिलाएं और युवा निराश, बदलाव चाहते हैं, आप बनेगी विकल्प-गोपाल राय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मार्च। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में परिवहन मंत्री गोपाल राय ने रविवार को रायपुर के पंचशील नगर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए राय ने कहा कि पंजाब में शानदार जीत के बाद नजर अब छत्तीसगढ़ पर है और अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने अगले साल आदिवासी बहुल राज्य में विधानसभा चुनाव लडऩे का फैसला किया है। राय दो दिन के दौरे पर आए हैं। आप की पूर्वांचल इकाई के प्रभारी और बुराड़ी से विधायक संजीव झा भी आये हैं।

अपनी यात्रा के दौरान गोपाल राय आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की कार्य योजना तैयार करने के लिए आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। और राज्य में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान भी शुरू करेंगे।  सोमवार को गोपाल राय पंजाब में पार्टी की शानदार जीत को रेखांकित करने के लिए रायपुर में आप की बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा में भाग लेंगे। यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा, च्यह यात्रा अगले साल होने वाले चुनावों के लिए हमारी कार्य योजना तैयार करने के लिए है। अपनी विजय यात्रा के माध्यम से हम अपनी पार्टी का संदेश जनता तक पहुंचाएंगे। राय ने कहा कि पार्टी ने अगले साल विधानसभा चुनाव लडऩे का फैसला किया है, क्योंकि राज्य के लोग, खासकर युवा और महिलाएं, कांग्रेस सरकार से निराश हैं और च्बदलावज् चाहते हैं।

उन्होंने कहा, अलग राज्य के रूप में गठन के बाद 15 वर्षों तक, भाजपा शासित छत्तीसगढ़ ने अपने वादों को पूरा नहीं किया। पिछले विधानसभा चुनाव में, लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया और कांग्रेस को अपना जनादेश दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने साढ़े तीन साल के शासन के दौरान राज्य के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में भी पूरी तरह से विफलज् रही है। राय ने कहा, च्कांग्रेस जहां आंतरिक झगड़ों से त्रस्त है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news