रायपुर

किसानों की खुदकुशी पर विपक्ष ने घेरा, स्पीकर ने की मुआवजा नियम बनाने कहा
21-Mar-2022 5:08 PM
किसानों की खुदकुशी पर विपक्ष ने घेरा, स्पीकर ने की मुआवजा नियम बनाने कहा

मंत्री साहू ने बताया तीन साल में 570 किसान मृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च।
विधानसभा में किसानों की खुदकुशी के मामला उठा। गृह  मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने किसानों की खुदकुशी का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि किसानों के लिए मुआवजा का कोई प्रावधान नहीं है। विपक्ष के सवालों के बीच विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने  मंत्री से मुआवजा नियम को देख लेने की बात कही।

बीजेपी के  कृष्णमूर्ति बांधी ने किसानों की खुदकुशी का मामला उठाया। इस पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि जनवरी 2019 से 12 फरवरी 22 तक कुल 570 किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें से 2 लोगों ने कृषिगत कारणों से और बाकी सभी ने अन्य कारणों से खुदकुशी की है।डा. बांधी ने इस पर कहा कि मंत्री ने विभाग की ओर से किसानों के लिए मुआवजा का प्रावधान नहीं होने की बात कही है,क्या मुआवजे का कोई नियम बनाएंगे? यूपी के किसान को 50 लाख रुपये दिए गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कहा कि आगे आत्महत्या किसान न करें उसके कारण का परीक्षण होगा क्या? क्या मुआवजे का नियम भी बनाया जाएगा। इस पर मंत्री साहू ने कहा कि मुआवजे को लेकर अभी ऐसा नियम नहीं है। वहीं मंत्री ने स्पष्ट किया कि यूपी के किसान को मुआवजा नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री अपने विवेक से वो राशि देते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news