बलौदा बाजार

होलिका दहन के बाद अंगारों पर नंगे पांव चलते है ग्रामीण
21-Mar-2022 5:19 PM
होलिका दहन के बाद अंगारों पर नंगे पांव चलते है ग्रामीण

सरसींवा, 21 मार्च।  बिलाईगढ़ ब्लाक  मुख्यालय के अंतर्गत हरदी होलिका दहन होने के पश्चात बचे हुए अंगारों से बुढ़े बच्चे और जवानों के द्वारा चलते है। हरदी के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गावं में कई सालों से  होली दहन के बचे लकड़ी के अंगारों में नंगे पांव चलने का अनोखा परम्परा है और गांव वाले बड़े ही धूमधाम से होली मनाते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news