बलौदा बाजार

खैंदा में शकुंतला ने किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन
22-Mar-2022 3:05 PM
खैंदा में शकुंतला ने किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 22 मार्च । 
विधानसभा क्षेत्र कसडोल के अंतर्गत खैन्दा में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के मुख्य आतिथ्य में एवं बलौदा बाजार जिला के जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु की अध्यक्षता में 51.73 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ ।

कार्यक्रम को संबोधित कर शकुन्तला साहू ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाईं। इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी प्रदेश के कृषकों का कृषि ऋण तत्काल माफ किए व जन घोषणा पत्र में किसानों को उनकी मेहनत के सम्मान उनकी उपज का पूरा मूल्य दिलाने के लिए 2500 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रही है, यह पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य दे रही है। सरकार की जन घोषणा के अनुरूप 2500 रु धान का मूल्य किसानों को दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत अंतर की राशि का भुगतान सीधे किसानों को किया जा रहा है ।  सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब की गठन किए की है इससे युवाअपनी प्रतिभाओं को आगे ला सकेंगे ,युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आयोजन सांस्कृतिक खेल के लिए प्रतिवर्ष राजीव हुआ मितान क्लब को 1लाख रु देगी ।

छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना से गांव में स्थित पहुंच विहीन संस्थानों जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी भवन ,हॉस्पिटल ,राशन दुकान ,धान खरीदी केंद्र आदि सुगमता से आवागमन के लिए उन्हें पक्की सडक़ों से जोड़ रही है। केंद्रीय और नवोदय विद्यालय की तर्ज पर राज्य में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन कर रही है। हमारी सरकार राम वन गमन पथ के अंतर्गत जहाँ-जहाँ भगवान श्रीराम जी के पद पड़े, वहाँ को विकसित कर रही है।

ग्रामीणों एवं सरपंच की मांग पर रंगमंच निर्माण के लिये 3 लाख रु की घोषणा की। कार्यक्रम में देवीलाल बार्वे , प्रताप डाहरिया, नरेंद्र वर्मा, अभिषेक पांडे, मृत्युंजय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू , कोमल वर्मा जनपद सदस्य बलौदा बाजार, प्रेमलाल साहू जनपद सदस्य ,बनवारी बार्वे ,अजय बार्वे , त्रिभुवन वर्मा, लाला राम वर्मा, राजेश साहू रूपलाल कुर्रे विरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच ग्राम पंचायत खैन्दा हिच्छाराम पैकरा पंचायत पंच तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news