बलौदा बाजार

पोषण पखवाड़ा, रैली निकालकर किया जागरूक
22-Mar-2022 3:25 PM
पोषण पखवाड़ा, रैली निकालकर किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मार्च।
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश अनुसार पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के तहत् समग्र रूप पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के लिए चौथा पोषण पखवाड़ा का आयोजन 21 मार्च से 04 अप्रैल तक किया जाएगा। इसके तहत 21 मार्च से 27 मार्च  के मध्य स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अंतर्गत 0-6 वर्ष के आयु वर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों का मापन एवं पोषण ट्रैकर एप्प में प्रविशिष्टी की जाएगी।

इस वर्ष की पोषण पखवाड़ा की प्रमुख उद्देश्य स्वस्थ बालक बालिका की पहचान, स्वस्थ भारत के लिए पारंपरिक और आधुनिक संसाधनों क एकीकरण पर केंद्रित गतिविधियां। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत लिंग संवेदनशील जल प्रबंधन एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन एवं जनजातिय क्षेत्रों में स्वस्थ मां और बच्चे के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने बताया कि अभियान के तहत वांछित लक्ष्य को पूरा प्राप्त करने, व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन हेतु एक महत्वपूर्ण घटक है। इस उद्देश्य के अनुसार मार्च 2018 से पोषण अभियान अंतर्गत मार्च माह के दौरान जनप्रतिनिधियों, सहयोगी विभागों, संगठनों, समूहों जनसमुदाय के साथ मिलकर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है।

जिले में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ आज  रैली निकालकर किया गया पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का दिवस के अनुसार कैलेंडर जारी किया गया है। साथ ही गतिविधियां आयोजित किए जाने के पश्चात् पोषण अभियान के गर्वनेंस डैशबोर्ड में एंट्री की जावेगी। कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा सहयोगी विभागों को भी पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु निर्देश जारी किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news