बलौदा बाजार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की देवारपारा में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग
22-Mar-2022 3:56 PM
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की देवारपारा में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग

बलौदाबाजार, 22 मार्च।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर देवारपारा में पेयजल एवं बच्चों के स्वास्थ्य तथा शिक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने कहा गया है।
इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मयूरा गुप्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराया गया था। जिसके पश्चात अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव के निर्देश पर प्राधिकरण के सदस्यों द्वारा देवारपारा का निरीक्षण किया गया।  इस दौरान पता चला किे वहां लगभग 50 से 60 परिवार निवासरत हैं जो भिक्षा मांगकर अथवा रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। इनके मुहल्ले में नल तो है परंतु नल में पानी नहीं आता है, जिसके चलते इनका जीवन संकटमय हो गया है। निरीक्षण में यह बात भी सामने आयी कि मुहल्ले का कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जाता है। बिना पेयजल व पौष्टिक आहार के उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, जो मुहल्ले के लोगों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित करने जैसा है।

निरीक्षण उपरांत टीम द्वारा इस संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार कलेक्टर बलौदाबाजार को देवार पारा में पानी की कमी दूर करने तथा उनके बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कार्रवाई कर प्राधिकरण को सूचित किये जाने कहा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news