बलौदा बाजार

श्री सीमेंट के ऑयल टैंक में विस्फोट के बाद आग
22-Mar-2022 4:14 PM
श्री सीमेंट के ऑयल टैंक में विस्फोट के बाद आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मार्च।
श्री सीमेंट खपराडीह में सोमवार सुबह करीब 10 बजे निर्माणाधीन तीसरे यूनिट के बीच स्थित आयल टैंक में लगी आग विकराल रूप धारण करने से आयल टैंक फट जाने के बावजूद किसी प्रकार की हानि नहीं हुई जानकारी मिली है कि संभवत इस पार्किंग की वजह से आग लगते ही टैंक में भरा आयल धू धू कर जलते हुए आग उग्र रूप धारण कर लिया आग की लपटें और उससे उठने वाला काला धुआं का गुब्बारा इतना ज्यादा था कि दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, घटना में किसी प्रकार की अनहोनी घटित होने के पूर्व ही आग पर संयंत्र के अग्निशमन यंत्रों की सहायता से करीब 1 घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।

खपराडीह में श्री सीमेंट प्लांट है जहां कुछ मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे इस दौरान प्लांट के लाइन 3 के पास खड़े टैंकर में आग लग गई इससे पहले कि कोई समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया चिंगारी होने के कारण आज डीजल टैंक में लग गई, हादसे के दौरान ना तो इमरजेंसी अलार्म बजा और ना ही सुरक्षा के कोई इंतजाम थे। आग पर 2 घंटे में ही काबू पा लिया गया है।

प्रबंधन की ओर से किसी को भी प्लांट के अंदर नहीं जाने नहीं दिया जा रहा था आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। प्लांट प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि तेल लेकर एक टैंकर प्लांट में पहुंचा था, सुबह करीब 10. 30 बजे वेल्डिंग करने के दौरान चिंगारी टैंक पर गिरी जिसके चलते आग लग गई करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12. 30 बजे आग पर काबू पा लिया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news