रायपुर

अरपा नदी को दूषित होने से बचाने 38 करोड़ में बनेगा नाला
22-Mar-2022 5:39 PM
अरपा नदी को दूषित होने से बचाने 38 करोड़ में बनेगा नाला

शैलेष पाण्डेय के ध्यानाकर्षण पर मंत्री डहरिया की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च।
अरपा नदी के दोनों तरफ नाला निर्माण को लेकर मंगलवार को मामला विधानसभा में उठा। कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि जल्द से जल्द नाला निर्माण जरूरी है ताकि जल दूषित न हो। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ . शिव डहरिया ने कहा कि 38 करोड़ की लागत से नाला निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि  जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

कांंग्रेस सदस्य शैलेष पांडेय ने ध्यानाकर्षण सूचना में कहा कि बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी संवर्धन के लिए दो बैराज की स्वीकृति दी गई थी जो निर्माणाधीन है। बिलासपुर में पेयजल का मुख्य स्रोत नदी का जल है परंतु नदी में अपशिष्ट जल ना आए एवं नदी का जल शुद्ध है उसके लिए दोनों ओर 5 किलोमीटर लंबा नाला निर्माण जरूरी है। नाला निर्माण के बाद ही अरपा नदी का जल शुद्ध रहेगा।

उन्होंने जल्द से जल्द नाला निर्माण पर जोर दिया। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि अरपा नदी के संवर्धन के लिए राज्य शासन ने दो बैराज स्वीकृत किए हैं जो निर्माणाधीन है। नगर निगम, और स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा अरपा नदी जल संवर्धन के लिए इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा और अरपा साडा की स्वीकृत विकास योजना के अनुसार नदी के दोनों किनारों पर 80 फुट चौड़ी फोरलेन सडक़, और नाला का निर्माण किया जा रहा है।

नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि सरकंडा से मोपका तक नदी में मिलने वाले नालों के गंदे पानी को सीवरेज के लिए योजना का डीपीआर नगर निगम स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार किया जा रहा है जो प्रक्रियाधीन है। मंगला क्षेत्र के रोकने के लिए 4.7 किलोमीटर नाला और कोनी क्षेत्र के दूषित जल रोकने के लिए 4.3 किलोमीटर लंबा नाला निर्माण की योजना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा बनाई गई है। भाजपा सदस्यों ने कहा कि जल्द से जल्द नाला निर्माण होना चाहिए। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि पिछले 15 साल में कुछ नहीं हुआ, अब सरकार अरपा नदी के संवर्धन के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द नाला निर्माण होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news