रायपुर

किसानों को जमीन का भुगतान किए बिना समतलीकरण, नाला पाटने का मामला उठा
22-Mar-2022 5:40 PM
किसानों को जमीन का भुगतान किए बिना समतलीकरण, नाला पाटने का मामला उठा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। 
बिलासपुर के तखतपुर में किसानों की जमीन को भुगतान किए बिना समतलीकरण करने, और नाला पाटने का मामला मंगलवार को विधानसभा में उठा। इस पूरे मामले पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नाला के समतलीकरण के कार्य को रोक दिया गया है। लेकिन किसानों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। यदि लिखित में कोई शिकायत आती है, तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए मामला उठाया। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में राजेश अग्रवाल और उनके साथियों द्वारा ग्राम अरई बंद के 10-12 की जमीन को कुछ रुपये देकर उनकी सहमति और जानकारी के बिना रातोरात समतल कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सुखरा नाला जो कि ग्राम पीपरहट्टा और अन्य गांव से निकलता है। इसको पूरी तरह समतल कर दिया गया है। भू माफिया द्वारा किसी भी किसान की पूर्ण रूप से जमीन ली गई है, और न ही रजिस्ट्रेशन कराई गई है। नेता प्रतिपक्ष ने इस पूरे मामले में तहसीलदार पर भी आरोप लगाया। इसके जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि कृषि भूमि के पेड़ काटने, और समतलीकरण को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि नाला के समतलीकरण कार्य पर तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से  रोक दिया है। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा  नाला को पाटने और आसपास की जमीन समतलीकरण बताया गया है। तहसीलदार ने नाला को पूर्व स्थिति में लाने का आदेश पारित किया है। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। उन्हें लिखित में शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news