रायपुर

आंगनबाडिय़ों के लिए मोबाइल खरीदने वाले अफसर को नोटिस
22-Mar-2022 5:40 PM
आंगनबाडिय़ों के लिए मोबाइल खरीदने वाले अफसर को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च।
विधानसभा में बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के उपयोग के लिए प्रदान किये गए मोबाइल फोन के संबंध में मांगी जानकारी। शर्मा ने प्रश्नकाल में पूछा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किस योजना के अंतर्गत मोबाइल वितरित किया गया है। मंत्री अनिला भेडिय़ा ने जवाब देते हुए बताया कि केवल एक ही योजना के अंतर्गत मोबाइल खरीदी गई थी। पलटवार करते हुए  विधायक ने सवाल किया की मोबाइल खरीदी में किसी प्रकार की जांच कराई गई है क्या ? और इसकी रिपोर्ट आई है क्या ?

मंत्री ने बताया कि 2020 में उच्च स्तरीय समिति बनाई गई थी अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाई गई थी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही नोटिस दे दिया गया है।जिसके बाद विधायक ने सवाल किया कि जांच में दोषी किसे पाया गया और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई ? मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों को नोटिस दे दिया गया है।

कांग्रेस किस्मत लाल नन्द ने छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी भवनों हेतु भवन व्यवस्था पर सवाल उठाया। नन्द ने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ में कुल कितने आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में संचालित है? उक्त हेतु नवीन भवन कब तक निर्मित होंगे?
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया ने इसका जवाब देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में कुल 8089 आंगनबाड़ी केन्द्र किराए के मकान में संचालित हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news