रायपुर

ऑनलाइन ठगी एक ने 99 हजार, तो दूसरे ने 1.16 लाख रूपए गंवाएं
22-Mar-2022 5:43 PM
ऑनलाइन ठगी एक ने 99 हजार, तो दूसरे ने 1.16 लाख रूपए गंवाएं

डीडी नगर और टिकरापारा  में मोबाइल ठग सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। 
डीडी नगर, और टिकरापारा में दो व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डी डी नगर निवासी डॉ मिलय मोझकर आनलाईन बैकिंग नाम से लाख रू कि ठगी का शिकार हो गये। बताया कि शनिवार को आरोपी के मो. 8436642606 से फोन आया था। कहा की आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से  बिजली बिल भर सकते है। जिस पर उसने लिंक भेजा प्राथी ने जैसे ही लिंक को क्लिक किया फिर मोबाइल  हैक कर मिलय के खाते से 99998रू कोआरोपी ने धोखे से निकाल लिया । जिसके बाद से आरोपी को मोबाइल स्विचऑफ है।  जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई । पुलिस के आलाधिकारियों ने पतासाजी के लिए डीडी नगर पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम बना दी है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है। इसी तरह से टिकरापारा थाना इलाके मे साइबर ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर दर्जनों आनलाइन एप के माध्यम से खाते से लाखो रूपय ले उड़े। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया आरोपीयो कि तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाठागंाव ेक जल मार्ग कालोनी निवासी ड़ा श्रछद्धा सिंह के मोबाइल पर आनलाइन लोन के लिए  मेसेज भेजा जाता था जिसपर घर बैठे लोन देने का झासा देकर प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर दर्जनों एप के जरिये उसके खाते से आनलाइन 116000 हजार रूपय निकाल लिया गया । थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद टिकरापारा थाना पुलिस और सायबर सेल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news