रायपुर

आप नेताओं को राय और झा की दो टूक
22-Mar-2022 5:44 PM
आप नेताओं को राय और झा की दो टूक

सदस्यता बढ़ाएं नहीं तो पद से हटा दिया जाएगा

रायपुर,22 मार्च। दिल्ली के परिवहन मंत्री, और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभारी गोपाल राय व नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने मंगलवार को आप पार्टी के  प्रदेश कोर टीम के साथ बैठक ली।  दोनों नेताओं ने संगठन विस्तार के साथ सदस्य्ता अभियान की गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पदाधिकारियों को सदस्य्ता अभियान मे तेजी लाने निर्देशित किया।

संजीव ने 10 दिन का समय देते हुए सभी को एक एक टारगेट दिया व साथ हि  उन्होने दो टुक शब्दों मे सभी को कहां कि यदि टारगेट पुरा करने मे कोई कमी की गई तो उसके जिम्मेदार को पद से हटाते हुए दूसरे को जिम्मेदारी दे दी जाएगी,चाहे किसी भी पद में रहे।
गोपाल राय ने कहा सभी ब्लॉक स्तर पर टीम बनानी है व सदस्य्ता अभियान को तेज किया जाना प्राथमिकता मे लिया जाये । उन्होंने कहां कि अब छत्तीसगढ़ में हम सरकार बनाने आगे बड़ रहे है जनता हमसे जुडऩा चाहती है लेकिन हमारे लोग उनतक पहुंच नहीं पा रहे है इसलिए हमे ब्लॉक स्तर तक जिम्मेदारी तय करने की जरूरत है।

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, सह संयोजक सूरज उपाध्याय, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल,संगठन मंत्री भानु चंद्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा,देवलाल नरेटी,वदूद आलम, घनश्याम चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, मनोज दुबे,कुशल सिंह राजपूत, सहसंगठन मंत्री मेहर सिंह वट्टी, विन्देश राठौर,सुनील सिंह, डीपी यादव, जसबीर सिंग,हरेस चक्रधारी,  अभिषेक जैन, समीर खान, ईश्वर चंदेल, हितेश कुमार, मीडिया प्रभारी जयंत गायधने,मिहिर कुर्मी,अज़ीम खान, नंदन सिंह सहित सभी जिला अध्यक्ष शामिल रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news