रायपुर

पंडरी में 31 तक ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, हर रोज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
22-Mar-2022 5:44 PM
पंडरी में 31 तक ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, हर रोज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

रायपुर, 22 मार्च।  छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार से 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ हाट परिसर, पंडरी रायपुर में किया जा रहा है।
प्रदर्शनी प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी। उक्त आयोजन में प्रदर्शनी व विक्रय हेतु 39 स्टॉल लगाया गया है तथा विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्वाद का भी आनंद लिया जा सकता है। प्रतिदिन शाम 7 बजे से संस्कृति विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। साथ ही बोर्ड द्वारा फैशन शो का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रदर्शनी में आम जनता का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।
उक्त प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादी और ग्रामोद्योग आयोग से पंजीकृत विभिन्न राज्यों के वित्त पोषित/पंजीकृत इकाईयां भाग लेंगी।

 जिसमें छत्तीसगढ़ के परंपरागत खादी वस्त्र, रेशम वस्त्र, हाथकरघा वस्त्र, बेलमेटल, बांसशिल्प, बनारसी, चंदेरी, भागलपुरी, राजस्थानी आदि विभिन्न प्रकार की कलात्मक खादी एवं ग्रामोद्योग सामग्रियों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जावेगा। इस दौरान प्रतिदिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत 22 मार्च को शुभारंभ कार्यक्रम, 23 मार्च को लोक मंच, 24 मार्च को पंथी नृत्य तथा 25 मार्च को सुगम गायन एवं गजल (श्री प्रभन्जय चतुर्वेदी) का कार्यक्रम होगा। इसी तरह 26 मार्च को आर्केस्ट्रा एवं संगीत कार्यक्रम (श्री अंचल शर्मा), 27 मार्च को फैशन शो, 28 मार्च को गांधी जी के भजन, 29 मार्च को सेमिनार, 30 मार्च को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित है। प्रदर्शनी का समापन 31 मार्च को होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news