रायपुर

दूसरे दिन भी पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़े, अभी और बढ़ेंगे
23-Mar-2022 4:39 PM
दूसरे दिन भी पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़े, अभी और बढ़ेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च । 
  राजधानी रायपुर में लगातार दूसरे दिन  बुधवार को पेट्रोल -डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल जहां 102 रुपये 77 पैसे प्रति लीटर और डीजल 94 रुपये दो पैसा प्रति लीटर में बिक रहा है।। आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है। लोगों का कहना है कि पहले से ही उन्हें अंदाजा था यूपी चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।

बता दें कि मंगलवार  को राजधानी में रायपुर में पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.18 रुपये प्रति लीटर था। आने वाले दिनों में कीमतों में थोड़ी और बढ़ोतरी के संकेत बने हुए है। कीमतों में बढ़ोतरी का असर जल्द ही बाजार में भी देखने को मिलेगा। इससे मंहगाई भी बढ़ेगी।
सोमवार 21 मार्च को पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर था। हालांकि रायपुर में पेट्रोल पिछले साल अक्टूबर में ही 100 रुपये के पार हो गया था। रायपुर में पेट्रोल अधिकतम 106 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा था और उसके बाद दाम में गिरावट होने के साथ 101.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। बीते तीन महीनों से तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई थी।

25 नये चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे रायपुर में
दूसरी ओर  पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। भारत में लगातार इलेक्ट्रिक कार , बाइक, ऑटो जैसे कई गाडियां मार्केट में आ  रही है। कई बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल के विस्तार की योजना बनाई है।
इसे देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।एफ ए एम ई  योजना के दूसरे चरण  छत्तीसगढ़ में 25  चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। सभी चार्जिंग स्टेशन रायपुर जिले में लगेंगे। जानकारी के अनुसार कोलकाता नागपुर हाईवे में 120 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news