रायपुर

देश की स्थिति
23-Mar-2022 4:40 PM
देश की स्थिति

भारत में वर्तमान में लगभग 1,640 सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन हैं, जिनमें से 940 ईवी चार्जिंग स्टेशन इन शहरों में फैले हुए हैं। ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, भारत ने इन नौ शहरों में अक्टूबर 2021 और जनवरी 2022 के बीच 678 सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन जोड़े। विद्युत मंत्रालय ने इस साल 14 जनवरी को ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए संशोधित समेकित दिशानिर्देश और मानक जारी किए थे। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और अपनाने को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि केंद्र ने निजी और सार्वजनिक एजेंसियों को शामिल करके सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 360-डिग्री प्रयास किए हैं, जिसमें बीईई, ईईएसएल, पीजीसीआईएल, एनटीपीसी जैसे अन्य शामिल हैं। ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए कई निजी संगठन भी आगे आए हैं। आने वाले दिनों में,इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम जैसी तेल विपणन कंपनियों ने शहरों और  एनएच  पर 22,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है। आईओसी ने 10,000 बीपीसीएल 7,000 5,000 एचपी स्थापित करेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news