रायपुर

26 से दो दिवसीय डायबटीज रिसर्च व्याख्यान, जुटेंगे विशेषज्ञ डॉक्टर
23-Mar-2022 4:44 PM
26 से दो दिवसीय डायबटीज रिसर्च व्याख्यान, जुटेंगे विशेषज्ञ डॉक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च ।
  राजधानी में डायविटीज पर दो दिवसीय सेमीनार आयोजन 26 और 27 मार्च को एक होटल में रिसर्च सोसायटी फॉर द डायविटीज इन इंडिया ( आरएसएसडीआई ) द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें डॉक्टर्स व विशेषज्ञ डायबटीज एजुकेशनल रिसर्च पर व्याख्यान देंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य डायविटीज के प्रति जन जागरूकता लाना है ताकि कुशल जीवन प्रबंधन के जरिए इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

बुधवार को पत्रकारवार्ता में छत्तीसगढ़ डायविटीक केयर एंड रिसर्च संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जवाहर अग्रवाल, सचिव अशोक मालू, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि संयुक्त रूप से बताया कि देश और प्रदेश में डायविटीज बढ़ जरूर रहा है पर बेहतर जीवन शैली प्रबंधन , उचित आहार के साथ इस पर नियंत्रण व सुधार रखा जा सकता है । इससे डरने या घबराने की नहीं बल्कि समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने की है।

उन्होंने बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ में डायविटीज पर इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है जिसमें देश भर से विषय विशेषज्ञ आरएसएसडीआई के मंच पर एक जगह एकत्रित हो रहे हैं । 26 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक का सत्र होगा जिसमें सभी डायविटीज केयर के क्षेत्र में उपलब्ध श्रेष्ठ प्रक्रियाओं पर सभी विचार विमर्श करेंगे । लगभग 1000 की संख्या में इनकी उपस्थिति रहेगी । आरएसएसडीआई पिछले 50 सालों से लगातार डायविटीज के रिसर्च पर कार्य कर रही है।  

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग - अलग जगहों पर संस्थान के सहयोगियों ने इन्हे जानकारी दी है । करीब 200 से अधिक बच्चों के इसमें शामिल होने का अनुमान है । बच्चों के ग्रोथ का मामला हो या स्कूल आने जाने का , कैसे सावधानी रखें बच्चों के साथ उनके पालकों को भी जानकारी दी जायेगी । इस कार्यक्रम में जो जरूरतमंद नि:शुल्क आने- जाने , भोजन, रहने की व्यवस्था है।

दूसरे दिन डायविटीज अवेयरनेस क्विज कांटेस्ट भी किया जायेगा। जिसमें उपहार स्वरूप नगद पुरस्कार , ग्लूकोमीटर एवं इंसुलिन प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में डॉ . ए के दास पांडुचेरी , डॉ . बंशी साबू अहमदाबाद , डॉ . मनोज चावला मुंबई , डॉ . सुनील गुप्ता नागपुर , डॉ . राजीव चावला नई दिल्ली , डॉ . शिल्पा जोशी मुंबई । इनके अलावा छत्तीसगढ़ से भी इस फेकेल्टी के लगभग सभी डाक्टर्स शामिल रहेंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news