रायपुर

निगम ने मच्छर मारने शहर के तालाबों में लार्वा भक्षी 10 हजार गम्बूजिया मछलियां डाला
23-Mar-2022 5:25 PM
निगम ने मच्छर मारने शहर के तालाबों में लार्वा भक्षी 10 हजार गम्बूजिया मछलियां डाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। 
मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए नगर पालिक निगम ने शहर के तालाबों में मच्छरों को खाने वाली मछलियां छोड़ा।
 जोन क्रमांक 7 के स्वास्थ्य विभाग ने जोन कमिश्नर  राजेश गुप्ता के नेतृत्व  में कुकुरबेड़ा तालाब, महंत तालाब कोटा, शीतला तालाब, हांडी तालाब, कारी तालाब, धोबी तालाब, आमा तालाब, घोराई तालाब, शीतला तालाब एवं करबला तालाब में  से प्रत्येक तालाब में 1-1 हजार एवं कुल 10 तालाबों में 10000 लार्वा भक्षी  गम्बूजिया मछलियों को डाला गया।

इसी प्रकार जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर अरुण कुमार धु्रव के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानन्द साहू की उपस्थिति में जोन के तहत आने वाले टेमना तालाब, बनतोवा तालाब जरवाय बीएसयूपी के पहले, गदही तालाब कोलता समाज रोड पंचायत भवन के पीछे,पनखटिया तालाब अग्रवाल मैरिज हाल के पीछे, डुमरतालाब,डबरी तालाब बड़ी पानी टंकी के पीछे के तालाब में प्रत्येक तालाब में 1-1 हजार कुल 6 तालाबों में 6 हजार लार्वा भक्षी गम्बूजिया मछलियां डाली गयीं. जोन क्रमांक 9 की टीम ने जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेंद्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन नम्बर 9 के तहत आने वाले शीतला तालाब में 2 हजार, जोरा एवं फुण्डहर तालाब में 1- 1 हजार कुल 3 तालाबों में 4 हजार लार्वाभक्षी गम्बूजिया मछलियां डाली गयीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news